लखनऊ में अयोध्या निवासी महिला की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे पर ₹1 लाख का इनाम घोषित

लखनऊ में अयोध्या निवासी महिला की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे पर ₹1 लाख का इनाम घोषित
Lucknow Malihabad Woman Murder News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अयोध्या निवासी महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मलिहाबाद पुलिस ने आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका भाई अजय फरार है। अजय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नर ने ₹1 लाख का इनाम घोषित किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी दिनेश ने अपना जुर्म कबूल लिया है।
कैसे हुई घटना?
34 वर्षीय महिला रविवार को वाराणसी में एक फाइनेंस कंपनी में इंटरव्यू देने गई थी। वहां से वह लखनऊ में अपने भाई के घर जाने के लिए निकली थी। मंगलवार देर रात वह आलमबाग बस अड्डे पहुंची और चिनहट के कमता इलाके में जाने के लिए ऑटो बुक किया।
परिजनों के मुताबिक, महिला ने फोन पर भाई को आधे घंटे में घर पहुंचने की सूचना दी थी। लेकिन देर रात तक जब वह नहीं पहुंची, तो भाई ने उसे फोन किया। बातचीत के दौरान महिला ने बताया कि वह किसी दूसरे रास्ते से जा रही है। इसी दौरान उसने अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर की, जिसमें उसकी लोकेशन मलिहाबाद दिख रही थी। यह देखकर भाई ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
बुधवार सुबह तड़के मलिहाबाद के मोहम्मद नगर इलाके में आम के बाग में महिला का शव बरामद हुआ। पुलिस ने छानबीन शुरू की और मामले में ई-रिक्शा चालक दिनेश को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि दिनेश और उसका भाई अजय आलमबाग से सवारियां बैठाने का काम करते थे। दिनेश ने कबूल किया कि दोनों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
महिला ने किया विरोध, तो गला घोंटकर की हत्या
पुलिस पूछताछ में दिनेश ने बताया कि उसका भाई अजय महिला को ऑटो में बैठाकर मलिहाबाद ले गया। चूंकि महिला लखनऊ के रास्तों से परिचित नहीं थी, इसलिए उसे पता नहीं चला कि वह गलत दिशा में जा रही है।
डीसीपी के मुताबिक, दिनेश और अजय महिला के साथ गलत हरकत करना चाहते थे। जब महिला ने विरोध किया, तो उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा
फिलहाल अजय मौके से फरार हो गया, उसकी तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है। अजय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नर ने एक लाख का इनाम घोषित किया है। वहीं दिनेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, घटना में प्रयुक्त ऑटो को बरामद किया गया है। साथ ही महिला के पास से महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं।
इस मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने 7 पुलिसकर्मियों को लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया है। पुलिस लगातार अजय की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया को मिली पंजाब की जिम्मेदारी, सौरभ भारद्वाज बनें पार्टी अध्यक्ष, AAP का बड़ा फेरबदल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप