राजधानी लखनऊ तक पहुंचा HMPV वायरस, 60 साल की महिला में मिले लक्षण

Lucknow

Lucknow

Share

Lucknow : राजधानी लखनऊ में 60 साल की एक महिला में एचएमपीवी वायरस के लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद महिला का सैंपल लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा गया है इसके साथ ही महिला को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चीन में तेजी से फैल रहा HMPV अब भारत के कई राज्यों में भी अपने पांव पसार रहा है भारत में अब तक 9 केस मिल चुके हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ में भी एक महिला में वायरस के लक्षण मिले हैं, जिसके बाद उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका सैंपल को लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा गया है।

ब्लड सैंपल जांच के लिए एक प्राइवेट अस्पताल

मिली जानकारी के मुताबिक, 60 साल की एक महिला को सर्दी, जुकाम और वायरस के लक्षणों के साथ केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। उसे बुखार था और सांस लेने में दिक्कत हो रहीं थी। अन्य बीमारियों के साथ, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बलरामपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। महिला का ब्लड सैंपल जांच के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

गाइडलाइंस जारी की गई हैं

अबतक देश में एचएमपीवी वायरस के 9 केस मिल चुके हैं। तमिलनाडु में दो, कर्नाटक में दो, महाराष्ट्र में तीन और गुजरात में दो लोगों में HMPV की पुष्टि हो चुकी है। HMPV को लेकर कई राज्यों में एसओपी और गाइडलाइंस जारी की गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है इसकी पहचान पहली बार वर्ष 2001 में हुई थी और यह सालों से दुनिया भर में फैल रहा है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि HMPV के लिए शायद ही कभी अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है इसलिए यह ज्यादा चिंताजनक बात नहीं है।

संक्रमण आम बात है

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV एक श्वसन वायरस है जो मानव फेफड़ों और श्वसन नली में इंफेक्शन पैदा करता है यह सामान्य तौर पर ऐसी स्थितियां पैदा करती है। यह सामान्य तौर पर ऐसी स्थितियां पैदा करती है जो सामान्य सर्दी और फ्लू में होता है पहले से ऐसी बीमारियों या एलर्जी से ग्रस्त लोगों में इस वायरस का संक्रमण आम बात है।

यह भी पढ़ें : ICC Rankings : ICC ने टेस्ट रैंकिग की जारी, जानें क्या हुए बदलाव ?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *