यूपी के कई शहरों में होली के दिन नमाज के वक्त में बदलाव, जारी की गई एडवाइजरी

Lucknow : 

यूपी के कई शहरों में होली के दिन नमाज के वक्त में बदलाव

Share

Lucknow : उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अगले हफ्ते जुमे की नमाज का वक्त बदला गया है। लखनऊ और संभल समेत यूपी के विभिन्न शहरों में 14 मार्च, 2025 को होली के साथ जुमा की नमाज होने के कारण जुमे की नमाज का समय दोपहर 2 बजे के बाद निर्धारित किया गया है। इस संबंध में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एक एडवाइजरी जारी की है।

मौलाना खालिद रशीद की एडवाइजरी

मौलाना खालिद रशीद ने अपनी जारी की गई एडवाइजरी में कहा है कि 14 मार्च को होली और जुमे का दिन एक साथ है। इस अवसर पर मस्जिदों से यह अपील की गई है कि जहां जुमे की नमाज का समय 12:30 से 1 बजे के बीच है, वहां नमाज का समय एक घंटे बढ़ा दिया जाए। मुस्लिम समुदाय से आग्रह किया गया है कि वे कोशिश करें कि अपने मोहल्ले में ही नमाज अदा करें।

लखनऊ की ईदगाह में भी जुमे की नमाज का समय बदला गया है। अब यह नमाज 12:45 बजे की बजाय दोपहर 2 बजे होगी, ताकि होली के त्योहार से संबंधित किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

समय बदलने का कारण

पिछले कुछ वर्षों में देखा गया है कि होली के रंगों के कारण कई शहरों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। चूंकि इस बार होली और जुमे की नमाज एक ही दिन यानी 14 मार्च को है, इसलिए इस विशेष दिन पर जुमे की नमाज का समय बदलने का निर्णय लिया गया है ताकि दोनों समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखा जा सके।

सीओ अनुज चौधरी का बयान

संभल जिले में होली और रमजान के दौरान शांति बनाए रखने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में संभल कोतवाली के सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि यदि किसी को लगता है कि होली के रंग उनके धर्म को प्रभावित करते हैं, तो वह उस दिन घर पर ही रहें। सीओ ने दोनों समुदायों से अपील की कि वे एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें और शांति बनाए रखें।

उन्होंने कहा, “जिस तरह से मुस्लिम समुदाय ईद का बेसब्री से इंतजार करता है, वैसे ही हिंदू समुदाय होली का इंतजार करता है। होली एक साल में एक बार आता है, जबकि जुमा 52 बार आता है।”

यह भी पढ़ें : टाइगर श्रॉफ मना रहे 35वां जन्मदिन, हेयर स्टाइलिस्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें