UP : बाराबंकी में लव जिहाद, रेप, निकाह और तलाक का मामला, आरोपी गिरफ्तार
Love Jihad in Barabanki : बाराबंकी में एक युवती को दूसरे समुदाय के एक युवक ने अपनी असली पहचान छिपाते हुए प्रेम जाल में फंसा लिया. पूरा मामला शहर कोतवाली का है। जहां पर देवा रोड पर रहने वाले मोहम्मद आजम जैदी नामक युवक पर आरोप है कि उसने अपना धर्म छुपा कर पहले एक युवती को प्यार के जाल में फंसाया. युवती को जब आरोपी की असलियत पता लगी तो उसने युवती से रेप किया और बदनाम करने की धमकी देता रहा. आरोपी ने युवती का कई बार शारीरिक शोषण किया. इसी बीच युवती गर्भवती हो गई. युवती ने दवाब बनाया तो आरोपी ने उससे निकाह कर लिया. इसके बाद युवती ने बेटी को जन्म दिया. इसके बाद आरोपी ने युवती को तलाक दे दिया और पत्नी और बच्ची को घर से निकाल दिया.
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
वहीं अपने साथ हुए इस छलावे के बार में युवती ने पुलिस को बताया. वह पुलिस से मदद की गुहार लगाती रही लेकिन पुलिस ने भी उसकी नहीं सुनी. इसके बाद युवती ने हारकर कोर्ट का सहारा लिया. अब कोर्ट के आदेश पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक ने दी घटना की जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि युवक ने अपना धर्म छुपा कर युवती को प्यार के जाल में फंसाया था। इसी बीच से युवती को युवक के वास्तविक धर्म का पता लग गया तो उसने विरोध किया लेकिन आरोपी ने उसे जबरन शारीरिक संबंध बनाया और बदनाम करने की धमकी दी। और यह सिलसिला लंबा चलता रहा। युवती गर्भवती हो गई यह जानने के बाद युवती ने उसे पर निकाह करने का दबाव डाला। सितंबर 2016 में दोनों ने निकाह कर लिया। 2017 में युवती ने एक पुत्री को जन्म दिया। इसके बाद ही आरोपी का पत्नी और पुत्री के प्रति रवैया बदल गया।
पुलिस कर रही कानूनी कार्रवाई
आरोपी ने बेटी और पत्नी को छोड़ दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल युवक के खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्टः आलोक श्रीवास्तव, संवाददाता, बाराबंकी, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें : Kasganj : दो दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त को चाकुओं से गोदा, मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप