Long Distance Relationship Tips: अगर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में मिल रहे हैं ये संकेत तो टूट सकता है रिश्ता

Share

Long Distance Relationship Tips: आप अगर किसी से प्यार करते होंगे, तो जाहिर है कि आप उनकी खुशियों का ख्याल रखते होंगे, उनसे रोजाना मिलते होंगे या मिलने के बहाने ढूंढते रहते होंगे, उनका सम्मान करते होंगे आदि? पर कई कपल ऐसे भी होते हैं, जिनको किसी कारण एक-दूसरे से दूर रहना पड़ता है। कोई नौकरी, तो कोई पढ़ाई के कारण एक-दूसरे से दूर रहता है और ऐसे रिश्ते को लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप कहते हैं। पर कई बार कुछ छोटी-छोटी बातों के कारण इस रिश्ते में खटास तक आ जाती है और आगे चलकर ये रिश्ता टूट तक जाता है। ऐसे में जरूरी हैं कि आप इन संकेतों को पहचानें और इनसे बचें, वरना आपका रिश्ता टूट तक सकता है।

Long Distance Relationship Tips: कॉल नजरअंदाज करना

जब कपल लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हैं, तो वे कॉल पर ही बात करते हैं और हो सके तो लंबे टाइम बाद मिल पाते हैं। पर अगर आपका पार्टनर आपकी वॉयस या वीडियो कॉल को नजरअंदाज कर रहा है, तो हो सकता है कि आपके बीच प्यार कम हो गया हो और ये अच्छा संकेत नहीं है।

बातचीत में रूचि न लेना

जब आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हैं, तो हर शाम अपने पार्टनर से कॉल पर बात करने को उत्साहित रहते हैं। पर अगर आपका पार्टनर बातचीत में रूचि नहीं दिखा रहा है, तो हो सकता है कि रिश्ते में प्यार खत्म हो गया है।

झगड़े होना

प्यार के रिश्ते में अगर लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं और ये इतने बढ़ गए हैं कि हर एक छोटी-छोटी बात को लेकर अनबन हो जाती है, तो फिर दिक्कत हो सकती है। ऐसे में ये संकेत लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के टूटने का भी हो सकता है।

झूठ बोलना, बहाने बनाना

हर व्यक्ति चाहता है कि उनका पार्टनर सबकुछ करे, पर कभी उनसे झूठ न बोले और न ही किसी तरह के कोई बहाने बनाए। पर अगर आपका पार्टनर ऐसा कर रहा है, तो फिर दिक्कत हो सकती है। इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें-Life Insurance in India: IRDAI के चेयरमैन का हैरान कर देने वाला खुलासा, सिर्फ 5 फिसदी आबादी के पास बीमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें