Loksabha Election 2024: क्या बृजभूषण शरण सिंह के साथ भी होगा ‘खेला’?

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कल यानी 16 मार्च को किया जाएगा। जिससे पहले भाजपा- कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों को सूची जारी कर दी है। भाजपा ने भी अब तक उम्मीदवारों को दो सूची जारी कर दी है। पहली 195 नामों की और दूसरी 72 नामों की। जिसमें भाजपा ने अलग अलग राज्यों में कई सांसदों के टिकट काटे हैं। चाहे फिर वो दक्षिण दिल्ली से रमेश बिधूड़ी हो या फिर एमपी में हिदुत्व की छवि वाली नेत्री प्रज्ञा ठाकुर हों। इसके पीछे का कारण भी साफ नजर आ रहा है। जिस भी सांसद के साथ कोई भी विवाद जुड़ा हुआ है। पार्टी उन सांसदों का टिकट काट रही है। ऐसे में अब एक सवाल ये कि क्या यूपी के गोंडा से सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट भी कटेगा या फिर बीजेपी दोबारा बृजभूषण को ही मौका देगी।
Loksabha Election 2024: अवध ओझा की हो सकती है राजनीति में एंट्री
संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी इस बार उनका टिकट काट सकती है। उनकी जगह पार्टी मोटिवेशनल स्पीकर और टीचर अवध ओझा को चुनावी मैदान में उतार सकती है। अवध ओझा मूल रूप से गोंडा के रहने वाले हैं और सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर उनकी रील्स काफी वायरल होती रहती हैं।
बृजभूषण का विवादों से रहा है पुराना रिश्ता
वहीं, आपको बता दें कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है। उन्हें बाबरी मस्जिद के विध्वंस मामले में गिरफ्तार किया गया था और दाऊद इब्राहिम गिरोह के शूटरों को शरण देने के लिए आतंकवाद विरोधी कानून टाडा के तहत भी मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, बाद में सबूतों के अभाव में उन्हें बरी कर दिया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, बृजभूषण सिंह के खिलाफ 1974 से 2007 के बीच 38 आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे। विशेष रूप से चोरी, डकैती, हत्या, आपराधिक धमकी, हत्या का प्रयास और अपहरण सहित विभिन्न आरोपों के लिए सख्त गैंगस्टर और गुंडा अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी, हालांकि उन्हें बरी कर दिया गया था। पिछले साल महिला पहलवानों ने भी उनपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली क जंतर- मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें:-Delhi Metro Rail Project: पीएम मोदी ने 2 कॉरिडोर की रखी आधारशिला, पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को किया सम्बोधित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड की