LokSabha Election 2024: ‘I.N.D.I.A.’ में सीट शेयरिंग को लेकर रार! ममता बोलीं- बेइज्जती के बावजूद भी..

LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ खड़ा हुआ विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. में सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनती नजर आ रही है। हर रोज गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इसी बीच ममता ने ‘इंडिया’ में शामिल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI (M)) पर निशाना साधा है।
LokSabha Election 2024: ‘CPI (M) की बातों से सहमत नहीं’
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI (M)) पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘मैंने पश्चिम बंगाल में 34 सालों तक लेफ्ट के खिलाफ लड़ाई लड़ी, लेकिन अब मैं उन्हें ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठकों में शर्तें तय करने की कोशिश करते हुए देख रही हूं। मैं उनके साथ सहमत नहीं हो सकती जिसके खिलाफ मैंने 34 साल तक लड़ाई लड़ी।’ ममता ने कहा कि इतनी बेइज्जती के बावजूद भी वे गठबंधन की बैठक में शामिल हुईं।
I.N.D.I.A के एजेंडे को कंट्रोल करना चाह रही CPI (M)
कोलकाता में सर्वधर्म सद्भाव रैली में संबोधन के दौरान ममता ने वाम दल पर जमकर जुबानी हमला बोला। ममला ने निशाना साधते हुए कहा कि CPI (M) वाम दल I.N.D.I.A के एजेंडे को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं। ममता ने कहा कि उन्होंने ही I.N.D.I.A नाम का सुझाव दिया था लेकिन जब भी वे गठबंधन की मीटिंग में शामिल हुईं तो उन्हें लगा कि वामपंथी गठबंधन को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैँ। ममता ने इसे स्वीकार करने से पूरी तरह से इंकार कर दिया है।
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
ममता ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि TMC चुनावों में अकेले बीजेपी से लड़ने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि TMC के पास बीजेपी से लड़ने की ताकत भी है और जनाधार भी। कांग्रेस पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए ममता बोलीं कि, ‘कुछ लोग सीट शेयरिंग पर हमारी बात सुनना नहीं चाहते हैं। अगर आप (कांग्रेस) BJP से नहीं लड़ना चाहते हैं, तो मत लड़ो। कम से कम हमें (TMC) को सीट दे दो।‘
बता दें कि कुछ दिन पहले ही ममता ने सीट शेयरिंग गठबंधन के लिए चेतावनी दी थी कि अगर चुनाव में TMC को तवज्जो नहीं दी गई तो TMC प्रदेश की सभी 42 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।