Loksabha Election 2024: दो बार कमलनाथ से हारे, अब नकुलनाथ से होगा विवेक बंटी साहू का मुकाबला

Share

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। जिसमें मध्य प्रदेश के बची हुई 5 सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है। भाजपा ने पाचं में से तीन सीटों पर नए चेहरों पर दांव लगाया है…और दो सीटों पर मौजूदा सांसदों को ही मौका दिया गया है। इंदौर से शंकर लालवानी और उज्जैन से अनिल फिरोजिया को टिकट दिया गया है। छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, बालाघाट से भारती पारधी और धार से सावित्री ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है। एमपी की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है।

Loksabha Election 2024: कमलनाथ से हारे थे विधानसभा चुनाव

छिंदवाड़ा से जिला अध्यक्ष युवा नेता विवेक बंटी साहू को लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है। बंटी साहू ने 2019 में कमलनाथ के विरोध में विधानसभ चुनाव लड़ा था और हार गए थे। फिर विवेक बंटी 2023 विधानसभा चुनाव लड़ने मैदान में उतरे और फिर हार गए। फिर बंटी साहू पहली बार  लोकसभा चुनाव कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के खिलाफ लड़ने वाले हैं। अब देखना दिलचस्प होगा क्या विवेक बंटी साहू नकुलनाथ को टक्कर दे पाते हैं। 

यह भी पढ़ें:-Delhi Metro Rail Project: पीएम मोदी ने 2 कॉरिडोर की रखी आधारशिला, पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को किया सम्बोधित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *