Loksabha Election 2024: ओडिशा में सीएम नवीन पटनायक ने 9 सीटों पर किए उम्मीदवार घोषित
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। जिसके बाद पार्टियां अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही है। इसी कड़ी में आज यानी 17 मार्च को ओडिशा में बीजू जनता दल ने अपने 9 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
Loksabha Election 2024: इन 9 कैंडिडेट्स के नामों की हुई घोषणा
नवीन पटनायक की बीजेडी ने जिन सीटों पर नामों की घोषणा की है उसमें नवीन पटनायक की बीजेडी ने जिन सीटों से कैंडिडेट्स घोषित किए हैं उनमें कालाहांडी से पुष्पेंद्र सिंह देव, नबरंगपुर (एसटी) से रमेश चंद्र मांझी, बेरहमपुर से चंद्रशेखर साहू, कोरापुट (एसटी) से कौसल्य हिकाका, बरगढ़ से प्रसन्ना आचार्य, सुंदरगढ़ (एसटी) से सुनीता बिसवाल, बालंगिर से कलिकेश नारायण सिंह देव, कंधमल से अच्युत समंता और अस्का से प्रमिला बिसोई शामिल हैं।
ओडिशा में 21 लोकसभा सीटों पर चुनाव
आपको बता दें ओडिशा में लोकसभा की 21 सीटों पर चुनाव होगा। ऐसी चर्चाएं है कि भाजपा और बीजेडी का गठबंधन भी हो सकता है। और अगर दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन होता है तो ये चुनाव और भी दलचस्प हो जाएगा। क्योंकि बीजेडी सत्ता में है और बीजेपी विपक्ष की भूमिका निभा रही है।
ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ
ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ चार चरणों में होंगे। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राज्य में मतदान 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होंगे। ओडिशा में 21 लोकसभा सीट और विधानसभा की 147 सीट है। 13 मई को नबरंगपुर, कोरापुट, बेरहामपुर और कालाहांडी लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा।
वहीं अगले चरण में 20 मई को अस्का, कंधमाल, बोलांगीर, बारगढ़ और सुंदरगढ़ सीटों पर वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण के तहत 25 मई को संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, पुरी, भुवनेश्वर और कटक सीटों के लिए मतदान होगा। मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर और जाजपुर सीटों के लिए मतदान एक जून को होगा।
यह भी पढ़ें:-Mahadev App case: चुनाव से पहले कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत 16 पर FIR दर्ज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।