राजनीति

लोकनीति-सीएसडीएस सर्वे: किस पार्टी को मिला कितना वोट शेयर ?

यूपी चुनाव खत्म होने के बाद कई न्यूज एजेंसियों ने अपनी-अपनी ओर से एग्जिट पोल जारी किए। उत्तर प्रदेश में लगभग सभी ने भाजपा की सरकार बनने को लेकर इशारा किया। इसी कड़ी में लोकनीति-सीएसडीएस (Lokniti CDS) के यूपी के लिए जारी पोस्ट पोल सर्वे में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों को मिले वोट शेयर का अनुमान लगाया गया है।

एग्जिट पोल की ही तर्ज पर Lokniti CDS सर्वे के मुताबिक सबसे ज़्यादा वोट शेयर बीजेपी के हिस्से में आया है। बीजेपी को हाल ही में समपन्न हुए विधानसभा चुनाव में 43 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है।

वहीं सर्वे के अनुसार समाजवादी पार्टी को 35 प्रतिशत, बहुजन समाज पार्टी को 15 प्रतिशत, कांग्रेस को तीन प्रतिशत और अन्य को चार प्रतिशत वोट शेयर मिला है।

गौरतलब है कि इस अनुमान में तीन प्रतिशत का बदलाव हो सकता है। सर्वे के लिए सैंपल साइज करीब सात हज़ार लिया गया था।

उत्तर प्रदेश के अलावा बाकी चुनावी राज्यों के एग्जिट पोल भी जारी किए गए थे, जहां पंजाब में आम आदमी पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार कर सकती है। उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुक़ाबला बताया जा रहा है। गोवा में भी कड़ी टक्कर का अनुमान हैं।

Related Articles

Back to top button