Lok Sabha Election: सुशासन की पहली शर्त कानून का शासन, सीएम योगी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों चुनाव प्रचार के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है। बीते दिन शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ। वहीं अब राजनीतिक पार्टियां चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए जनता को साधने के प्रयास में जुट गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी राम नवमी का आयोजन संपन्न हुआ है। भाजपा शासित सभी राज्यों में राम नवमी के उत्सव और शोभायात्राएं सकुशल संपन्न हुईं, लेकिन पश्चिम बंगाल की TMC की सरकार के कारण वहां राम नवमी की शोभायात्राओं पर हमले हुए हैं, यानी सनातन आस्था को आहत करने की किस हद तक की कुचेष्टाएं हो रही हैं, यह एक बार फिर से वहां देखने को मिला है। हमें नहीं भूलना चाहिए की सुशासन की पहली शर्त कानून का शासन है और मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने देश में और भाजपा की राज्य सरकारों ने भी सुरक्षा का बेहतर माहौल देने का काम कया है।
सीएम योगी का राजस्थान और छत्तीसगढ़ दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 अप्रैल यानी आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह भीलवाड़ा, उदयपुर और जोधपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए 21 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। जहां पर वह राज्य के विभिन्न विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी राजनांदगाँव, कोरबा, बिलासपुर, संसदीय क्षेत्रों में जनसभा को करेंगे संबोधित।
यह भी पढ़ें: Boat Capsizes: 50 लोगों को ले जा रही नाव पलटी, 7 की मौत, कई लापता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप