Lok Sabha Election: बहरूपियों से सावधान रहें, इन्हें भगा दें…आकाश आनंद ने विपक्षी दलों पर जमकर बोला हमला

Lok Sabha Election
Lok Sabha Election: बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद आज उन्नाव पहुंचें। यहाँ लोकसभा प्रत्याशी अशोक पांडेय के समर्थन में रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। किसी का नाम लिए बगैर लोगों को आगाह करते हुए बहरूपियों से सावधान रहने को कहा। यह भी कहा कि बहरूपिया कौन है, यह सभी लोग जानते हैं। कहा कि दुश्मन आपके सामने से वार नहीं करेगा। इसलिए ऐसे बहरूपिये रूपी दुश्मन से सावधान रहें और सामने आने पर भगा दें।
आकाश आनंद ने कहा कि इलेक्ट्रोलर बांड के जरिए साढ़े 16 हजार करोड़ रुपया लिया गया है। केवल बसपा ही ऐसी पार्टी रही जिसने इलेक्ट्रोलर बांड से चंदा नहीं लिया। उन्होंने कहा कि चुनाव में और विपक्षी पार्टियां वोट मांगने आएंगी। बीजेपी से 10 साल का रिकॉर्ड मांगे। सवाल करें कि हमारे समाज के लिए क्या-क्या काम किया। शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल करें। आरोप लगाया कि भाजपा ने शिक्षा के क्षेत्र में बुरा हाल कर दिया है। कहा कि डिजिटल इंडिया की बात कर रहे, जबकि सरकारी स्कूल में कंप्यूटर तक नहीं है। रोजगार के नाम पर देश के युवाओं के साथ मजाक किया है। युवाओं से जुड़ते हुए कहा कि आपका दर्द जनता और समाज देख रहा है। कहा कि युवा पेपर देकर आते हैं तो पेपर लीक हो जाता है। देश की हालत बुरी है। 30 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं। जबकि केंद्र में ही 30 लाख से सरकारी विभागों में पद रिक्त हैं। कहा कि इन लोगों की नियत रोजगार देने की नहीं है। कहा कि अगर पकोड़े तलने को रोजगार कहते हैं तो कभी भीख मांगने को भी रोजगार कहेंगे।
आकाश आनंद ने कहा कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए मुफ्त में राशन दे रहे हैं। आधा भारत गरीब और भिखारी बन चुका है। महीने में आपको 1000 रुपए का राशन देते हैं। कहा कि यूपी की जनता को गुजराती मॉडल नहीं चाहिए। यह भी बताया कि 2014 में गैस 400 रुपये थी। अब 1200 की हो गई है। पेट्रोल 60 से 100 रुपये हो गया। कहा कि सब एक नंबर के धोखेबाज हैं। 60 महीने में कालाधन लाने को बोला था लेकिन अब तक कितना कालाधन पकड़ा गया, इस पर कोई नहीं बोल रहा। दावा किया कि यूपी में हर रोज एक किसान आत्महत्या करता है। हत्या के केस सबसे ज्यादा यूपी में हैं। सवालिया लहजे में कहा कि ये तरक्की की सरकार है या तबाही की।
यादव, मुश्लिम पर अत्याचार पर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला
आकाश आनंद ने कहा कि मुस्लिम समाज पर अत्याचार होता है, तो इनके मुंह से शब्द नहीं निकालते। यादव समाज के लोगों के लिए ये नहीं खड़े हो सकते। टिकट के समय केवल अपना परिवार ही दिखता है। कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस को 60 साल से ज्यादा मौका मिला लेकिन एक भी काम नहीं किया।
आकाश आनंद ने अपनी पार्टी के शासनकाल की उपलब्धियां गिनाईं
आकाश आनंद ने कहा कि बसपा सरकार में आशीर्वाद महामाया योजना चलाई थी। सावित्री बाई फुले योजना में लाखों बच्चियों को निशुल्क शिक्षा दिलवाई। प्रदेश का विकास किया। आकाश आनंद ने साथी में यह भी कहा कि उनकी पार्टी पिछली बार से ज्यादा सिम इस बार जीतेगी।
रिपोर्ट- विनोद निषाद, उन्नाव, उत्तर प्रदेश
यह भी पढ़ें: भूस्खलन में लगभग 100 आवासीय घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त, भूविज्ञानी एकत्र कर रहे नमूने
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप