Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में इन केंद्रों पर आज दोबारा हो रही वोटिंग, जानें EC को क्यों लेना पड़ा ये फैसला

Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में इन केंद्रों पर आज दोबारा हो रही है वोटिंग, जानें EC को क्यों लेना पड़ा ये फैसला
Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल की बारासात और मथुरापुर लोकसभा सीट के एक-एक बूथ पर सोमवार को फिर से मतदान किए जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की इन दोनों लकसभा सीटों पर सोमवार को पुनर्मतदान कराने का आदेश दिए थे. इन दोनों ही सीटों पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग हुई थी, लेकिन गड़बड़ी की शिकायत के बाद यहां फिर से मतदान कराए जा रहें हैं. इन दोनों केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे मतदान किए जाएंगे.
बारासात के देगंगा विधानसभा केंद्र और मथुरापुर के काकद्वीप विधानसभा केंद्र स्थित मतदान केंद्रों पर आज दोबारा मतदान किए जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि संबंधित जिला चुनाव अधिकारी/रिटर्निंग अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर इन बूथों पर पुनर्मतदान कराए जा रहे हैं. इन दोनों ही केंद्रों पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी.
Lok Sabha Election 2024: 4 जून घोषित होंगे चुनाव परिणाम
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 चरणों में वोटिंग हो चुकी है. 1 जून को 7वें व आखिरी चरण की मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है. 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Rajgarh Accident: भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 की मौत, 25 घायल, राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप