Lok Sabha Election 2024: नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
Lok Sabha Election 2024: मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इलाके में ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है।
मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए गढ़चिरोली में 130 ड्रोन और 6 एमआई 17 हेलिकॉप्टर्स, 180 सोर्टीज तैनात किए जाएंगे। इसकी निगहबानी में 19 अप्रैल को यहां चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे। गढ़चिरौली पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया, “हमने पिछले 6 महीने से इस लोकसभा चुनाव के लिए काफी तैयारियां की हैं।
पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि कल पहले चरण के मतदान के लिए किल 15 हजार सुरक्षाबलों की तैनाती रहेगी। बाहर से हमें 40 CAPF की कंपनी मिली है। पहले से ही 30 CRPF और 17 SRPF की कंपनी तैनात है। केंद्रीय बलों की कुल 87 कंपनियां चुनाव कराने के लिए लगाई गई है… 206 बूथों पर हम 2 दिनों से हेलीड्रॉपिंग कर रहे हैं। IAF के 6 MI 17 हेलिकॉप्टर आए हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी के ताबड़तोड़ दौरे लगातार जारी, इन जिलों में करेंगे रैली
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप