Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के रण में जमकर दहाड़े पीएम मोदी, कांग्रेस पर किए चुन-चुनकर प्रहार
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण पूरा हो गया है। राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव 26 अप्रैल को होने हैं। इस दिन राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान होंगे। सभी पार्टियां इस बीच जनता को साधने की पूरी कोशिश में लगी हैं। NDA के 400 पार के नारे को जोर देने के लिए पीएम मोदी आज (23 अप्रैल) फिर राजस्थान पहुंचे।
पीएम मोदी आज राजस्थान के टोंक में सवाई माधोपुर लोकसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया के समर्थन में आयोजित विजय शंखनाद सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी बीते 10 साल की उपलब्धियों को भी गिनवाया। साथ ही विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान ने हर बार भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया है, उसमें एक मजबूत भारत के लिए आशीर्वाद है, इसलिए हर तरफ यही गूंज है – फिर एक बार मोदी सरकार! राजस्थान ये बखूबी जानता है कि सुरक्षित राष्ट्र और स्थायी सरकार कितनी जरूरी है, इसलिए चाहे 2014 हो या 2019 हो, राजस्थान ने एकजुट होकर देश में भाजपा की ताकतवर सरकार बनाने के लिए अपना आशीर्वाद दिया था, आपने 25 की 25 सीटें भाजपा को दी थीं।
राजस्थान को सावधान रहने की जरूरत
पीएम मोदी ने कहा कि एकजुटता ही राजस्थान की सबसे बड़ी पूंजी है, याद रखिएगा, जब-जब हम बंटे हैं, तब-तब देश के दुश्मनों ने फायदा उठाया है। अब भी राजस्थान को बांटने की पूरी कोशिशें हो रही हैं, इससे राजस्थान को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होने कहा कि 2014 में आपने मोदी को दिल्ली में सेवा का अवसर दिया, फिर देश ने वो फैसले लिए जिनकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। लेकिन आप सोचिए कि 2014 के बाद भी और आज भी अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार होती तो क्या क्या हुआ होता।
कांग्रेस होती तो जम्मू कश्मीर में आज भी चल रहे होते पत्थर
विपक्षा पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस होती, तो जम्मू कश्मीर में आज भी हमारी सेनाओं पर पत्थर चल रहे होते, कांग्रेस होती, तो सीमा पार से आकर दुश्मन आज भी हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते, कांग्रेस होती, तो न ही हमारे फौजियों के लिए वन रैंक-वन पेंशन लागू होती और न ही हमारे पूर्व सैनिकों को 1 लाख करोड़ रुपये मिलते। उन्होने कहा कि राजस्थान के मेरे भाई-बहन तो कुछ महीने पहले ही कांग्रेस के पंजे से मुक्त हुए हैं, कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में रहते हुए, जो जख्म दिए, वो राजस्थान के लोग कभी भी भूल नहीं सकते।
माफिया और अपराधी राजस्थान छोड़कर भागने पर मजबूर
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं पर अत्याचार के मामले में राजस्थान को नंबर 1 बना दिया था और दुर्भाग्य देखिए कि कांग्रेस के लोग विधानसभा में बेशर्मी के साथ कहते थे कि ये तो राजस्थान की पहचान है। टोंक में किन असामाजिक तत्वों के कारण यहां की इंडस्ट्री बंद हो गई, ये भी आप जानते हैं। लेकिन, आपने हमारे भजनलाल को सेवा करने का मौका दिया है, जबसे भजनलाल और उनकी टीम काम पर लगी है, माफिया और अपराधी राजस्थान छोड़कर भागने पर मजबूर हैं।
कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह!
पीएम मोदी ने कहा कि आज हनुमान जयंती पर आपसे बात करते हुए मुझे कुछ दिन पहले की एक तस्वीर भी याद आ रही है, कुछ दिन पहले कांग्रेस के शासन वाले कर्नाटक में एक छोटे दुकानदार को केवल इसलिए बुरी तरह से पीटा गया, क्योंकि वो अपनी दुकान में बैठे-बैठे हनुमान चालीसा सुन रहा था। उन्होने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं, कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है। कांग्रेस ने तो राम-राम सा कहने वाले राजस्थान में रामनवमी पर प्रतिबंध लगा दिया था, कांग्रेस ने शोभायात्रा पर पत्थरबाजी करने वालों को सरकारी संरक्षण दिया था। इसी कांग्रेस पार्टी ने तुष्टिकरण के लिए मालपुरा, करौली, टोंक और जोधपुर को दंगों की आग में झोंक दिया था।
कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम को लगी मिर्ची!
पीएम मोदी ने कहा कि परसो जब मैं राजस्थान आया था, तो अपने एक 90 सेकंड के भाषण में मैंने कुछ सत्य देश के सामने रखा था, उससे पूरी कांग्रेस और INDI गठबंधन में भगदड़ मच गई है। उन्होने कहा कि मैंने देश के सामने सत्य रखा था कि कां 2-3 दिन पहले मैंने कांग्रेस की इस वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया था। इससे कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम को इतनी मिर्ची लगी है कि वो हर तरफ मुझे गालियां देने में जुटे हैं। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आखिर वो सच्चाई से इतना डरते क्यों हैं। कांग्रेस क्यों अपनी नीतियों को छिपाने में लगी है? कांग्रेस वोटबैंक पॉलिटिक्स के दलदल में इतना धंसी हुई है कि उसे बाबा साहेब के संविधान की भी परवाह नहीं है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने बच्चों पर लुटाया प्यार, दिया आशीर्वाद- खूब पढ़ना, खूब आगे बढ़ना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप