दानिश अली ने इंडिया गठबंधन से किया नामांकन, महबूब अली ने सपा कार्यकर्ताओं की मारपीट पर दिया अटपटा बयान

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Share

Lok Sabha Election 2024: अमरोहा लोकसभा से कांग्रेस सपा गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली ने सपा के पूर्व केबिनेट मंत्री महबूब अली के साथ जाकर नामांकन कराया, जहां उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसान बेहाल है, नौजवानों पर लाठियां बरसाई जा रही है, महिलाओं का उत्पीड़न चरम पर है। वहीं सपा के पूर्व केबिनेट मंत्री महबूब अली ने सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट के सवाल पर एक अटपटा बयान दिया।

टिकट कटने की अफवाहों पर लगा विराम

अमरोहा लोकसभा में दूसरे चरण में मतदान होगा। दानिश अली के टिकिट कटने की अफवाओ पर आज विराम लग गया है। दानिश अली ने इंडिया गठबंधन से कलेक्ट्रेट जाकर नामांकन कराया। इस दौरान दानिश अली ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता इंतेजार कर रही है, किसान बेहाल है, नौजवान रोजगार मांगने जाता है तो लाठियां बरसाई जाती हैं, महिलाओं का उत्पीड़न चरम पर है, देश की जनता अमरोहा की जनता इंतेजार कर रही है, वोटिंग का अपना गुस्सा आने वाली 26 तारीख को इंडिया गठबंधन को जिताकर निकालेगी।

सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली ने दिया अटपटा बयान

इस दौरान सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली ने कुंवर दानिश अली के मंच पर सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष खन्ना चौधरी की पिटाई के मामले में सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली ने अटपटा बयान दिया , कहा सपा कार्यकर्ताओं की पिटाई सपा का कोई आदमी कर रहा है तो इसमें क्या है, मैं अपने भाई भतीजे की पिटाई करूं तो इसमें परेशानी क्या है।

रिपोर्ट- मौo आसिफ, अमरोहा, उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में अमित शाह ने भरी चुनावी हुंकार, विपक्ष को लगाई जमकर फटकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *