Lok Sabha Election 2024: BJP प्रतिनिधिमंडल ने PM मोदी को सौंपा चुनावी जीत का प्रमाण पत्र, भावुक हुए पीएम

Lok Sabha Election 2024: BJP प्रतिनिधिमंडल ने PM मोदी को सौंपा चुनावी जीत का प्रमाण पत्र, भावुक हुए पीएम
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इस बीच वाराणसी के एक बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने शुकवार को मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में वाराणसी लोकसभा सीट से जीत हासिल करने के लिए जीत का प्रमाण पत्र दिया. प्रतिनिधिमंडल के सदस्य पीएम नरेंद्र मोदी को प्रमाणपत्र देने के लिए गुरुवार को वाराणसी से नई दिल्ली पहुंचे.
Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी हुए भावुक
बीजेपी की प्रसे रिलीज के मुताबिक वाराणसी लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम काशी के लोगों से पहली मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी काफी भावुक नजर आए. दिल्ली पहुंचने पर वाराणसी के बीजेपी नेताओं ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया.
राष्ट्रपति मुर्मू गोपनीयता की दिलाएंगी शपथ
लोकसभा चुनाव जीत दर्ज करने के बाद पीएम मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीते दिन शुक्रवार को उन्हें NDA संसदीय दल के नेता के रूप में चयनित किया गया. अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 9 जून को उन्हें प्रधानमंत्री पद की गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. राष्ट्रपति भवन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ,पीएम मोदी 9 जून को शाम 7:15 मिनट पर शपथ लेंगे.
ये भी पढ़ें- Superfoods: आहार में शामिल करें ये 5 सुपरफूड्स, नहीं पड़ेगी मल्टीविटामिन को खाने की आवश्यकता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप