ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ की मौजूदगी में लिज ट्रस ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

ब्रिटेन के चुनाव में ऋषि सुनक को 21 हजार वोटों से हराकर लिस ट्रस ने पीएम बनने की रेस में जीत हासिल कर ली है। बता दें कि बोरिस जॉनसन ने कई विवादों के चलते अपने पीएम पद से 7 जुलाई को इस्तीफा दिया था जिसकी वजह से लिस ट्रस को उनकी जगह पीएम पद के लिए नियुक्त किया गया है। लिस ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री(Liz Truss Britain New PM) घोषित हुईं हैं। वहीं आज उन्होंने क्वीन एलिजाबेथ(Queen Elizabeth) की मौजूदगी में प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है।(Liz Truss Oath)
स्कॉटलैंड के रानी बाल्मोरल एस्टेट में हुआ लिस ट्रस का शपथ समारोह
स्कॉटलैंड के रानी बाल्मोरल एस्टेट में लिस ट्रस का शपत समारोह किया गया क्योंकि क्वीन एलिजाबेथ की तबीयत खराब होने की वजह से महारानी यहीं मौजूद है जिस वजह से ये समारोह यही आयोजित किया गया। लिस ट्रस बिट्रेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले ट्रस मार्गरेट थैचर और थेरेसा ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं। लिस ट्रस ने ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को 21 हजार वोटों से मात देकर जीत हासिल की। नतीजे का ऐलान कल यानि 5 को किया गया।
लिज ट्रस ने जीत के बाद कहीं ये बातें
लिज ट्रस ने जीत के बाद अपने संबोधन में कहा कि ‘हम हर वादा पूरा करेंगे। मैं ऊर्जा संकट का समाधान करूंगी, लोगों के बिजली बिल के मुद्दे का हल करूंगी। साथ ही ऊर्जा आपूर्ति के लिए दीर्घकालिक मुद्दों पर भी गौर करूंगी।’ साथ ही उन्होनें अपने संबोधन के दौरान बोरिस जॉनसन को भी धन्यवाद कहते हुए कहा कि ‘बोरिस आपने ब्रेक्जिट कराया, आपने विपक्ष के नेता जर्मी कोर्बिन को हराया, आपने टीकाकरण की शुरुआत की, आप व्लादिमीर पुतिन के सामने डटकर खड़े रहे। कीव से कार्लिस्ले तक आपकी सराहना होती है।’
पीएम मोदी ने भी लिस ट्रस को ट्विट कर बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर विदेश मंत्री लिज ट्रस को बधाई दी और भरोसा व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी। पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा कि ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री चुने जाने पर लिज ट्रस को बधाइयां. मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी और भी मजबूत होगी।