IND Vs ENG 1st ODI : बॉलिंग या बैटिग किसे मिलेगी मदद ? जानें नागपुर की पिच का मिजाज

Nature of Nagpur Pitch :
Nature of Nagpur Pitch : गौरतलब है कि टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। कल से सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। जहां एक तरफ इंग्लैंड टी20 सीरीज में हार का बदला लेने के लिए उतरेगी। भारतीय टीम एक बार फिर इंग्लैंड को हराने के लिए उतरेगी।
आपको बता दें कि नागपुर की पिच की बात करें तो स्पिनर्स को मदद मिलती है। इस पिच में बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं, पिच क्यूरेटर के अनुसार, इस पिच में 300 प्लस स्कोर बनता है। ऐसे में एक हाई स्कोरिंग मुकाबला बन सकता है। ऐसे में दोनों टीमें स्पिनर्स को प्राथमिकता दे सकती हैं। ऐसे में इंग्लैंड के लिए भारत के स्पिन अटैक का सामना करना आसान नहीं होने वाला है।
टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड की टीम का स्क्वाड
फिल साल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवरटन, ब्रायडेन कार्स, आदिल रशीद, गस एटकिंसन, साकिब महमूद और मार्क वुड
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप