वन मैन आर्मी की तरह भारत को जीत दिलाने की काबिलियत रखता है ये खिलाड़ी, पढ़ें

Share

ऋषभ पंत के साथ मिलकर 32 साल बाद गाबा का घमंड तोड़ने वाले मोहम्मद सिराज ने भारत को अकेले एशिया कप चैंपियन बना दिया। एशिया कप फाइनल में मोहम्मद सिराज ने मियां मैजिक दिखाते हुए 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जिस वजह से श्रीलंका 50 पर ऑलआउट हो गया और भारत 263 गेंद बाकी रहते 10 विकेट से मैच जीत गया। बात सबसे पहले 15 से 19 जनवरी,2021 के बीच ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन शहर में स्थित गाबा टेस्ट की करते हैं।

 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 से बराबर चल रहे थे। मोहम्मद सिराज IPL के 13वें सीजन में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे थे। वहां से सीधे 2021 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आ गए। इसी दौरान उनके पिता मोहम्मद गौस का 53 साल की उम्र में इंतकाल हो गया। वह फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे थे। सिराज ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटाइन पीरियड की वजह से अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे। यह सिराज के जीवन का सबसे दर्दनाक लम्हा था। मोहम्मद सिराज सारी रात फूट-फूटकर रोए थे।

मोहम्मद सिराज के अब्बू ने ऑटो चलाकर बेटे को क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलवाई थी। ऐसे में सिराज किसी भी सूरत में पिता के लिए सीरीज जीतना चाहते थे। गाबा में ऑस्ट्रेलिया को 32 साल से किसी टीम ने टेस्ट मैच में नहीं हराया था। ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 115.2 ओवर में 369 पर ऑल आउट हो गई। जवाब में भारत की पहली पारी 111.4 ओवर में 336 पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 33 रनों की बढ़त मिली।

पहली पारी में 1 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को धराशाई कर दिया। सिराज ने 19.5 ओवरों में 73 रन देकर 5 मेडन के साथ 5 सफलता अर्जित की। मोहम्मद सिराज ने लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 77.5 ओवर में 294 पर सिमट गई। पहली बारी की भारत के आधार पर भारत को 328 का लक्ष्य मिला। ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रन बनाकर भारत को 3 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिला दी।

गाबा टेस्ट में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन कोई भी भारतीय क्रिकेट प्रेमी कभी नहीं भूल सकता। एशिया कप फाइनल में सिराज ने पुरानी यादें ताजा कर दीं। फाइनल में 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज ने मैन ऑफ द मैच का सारा पैसा ग्राउंड्समेन को दे दिया। मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच के तौर पर 5000 यूएस डॉलर्स का इनाम मिला था। भारत के हिसाब से यह रकम 4 लाख 15 हजार रुपए होती है।

मोहम्मद सिराज ने कहा कि ग्राउंड्समेन ने भीषण बारिश के बीच भी एशिया कप को सफल बनाने के लिए जान लड़ा दी। इसलिए मैं उन्हें छोटा सा तोहफा देना चाहता हूं। मोहम्मद सिराज ने वनडे क्रिकेट में पहली 16 गेंद पर 5 विकेट चटकाने के चामिंडा वास के कारनामे की बराबरी कर ली। मोहम्मद सिराज ने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया कि जब भी टीम को दरकार होगी, वह वन मैन आर्मी की तरह भारत को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *