गलत जीवनशौली और सिगरेट से बढ़ सकता है कैंसर का खतरा, जानें पूरी खबर

Share

आज के समय में लोग तमाम तरह की बीमारी से जूझ रहें हैं पहले कोरोना, और अब मंकीपॉक्स से पूरा देश चुनौतियों का सामना कर रहा है लेकिन एक बीमारी ऐसी भी है जो लोगों को अपनी चपेट में ले रही है वैसे तो दुनियाभर में हर साल लाखों लोग कैंसर की बीमारी से अपना दम तोड़ देते हैं साथ ही एक ड्रिंक ऐसी भी है जो कैंसर की बीमारी को दावत देती है और इस बात को रिसर्च के जरिए सच साबित किया गया है।

लाखों लोग कैंसर के चलते तोड़ देते हैं अपना दम

कैंसर बीमारी का नाम सुनते ही हमारे कान खड़े हो जाते हैं और मन के अंदर एक अजीब सा डर बैठ जाता है क्योंकि ये एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई परमानेंट इलाज नहीं है और इससे जूझने वाले मरीज की कोशिकाएं नष्ट होने लगती हैं और धीरे धीरे शरीर के सारे अंग काम करना भी छोड़ देते हैं।अगर सही समय पर बीमारी का पता चल जाए तो इस बीमारी से निपटा जा सकता है। वहीं विश्व कैंसर अनुसंधान ने भी किए कैंसर से रिलेटेड कई स्वास्थ्य से संबंधित खुलासे चलिए आपको बताते हैं सारी बातें।

इन चीजों को अधिक मात्रा में खाने से बढ़ सकता है कैंसर का खतरा

ज्यादा तला हुआ या पका हुआ खाना, ज्यादा चीनी वाला या ज्यादा refined carbohydrates वाला खाना भी कैंसर की बीमारी का कारण बन सकता है साथ ही एक ऐसी ड्रिंक भी बाज़ारों में मिल रही है जो कि कैंसर की बीमारी का कारण बन सकती है साथ ही अगर आप अपनी जिंदगी को अनहेल्दी जीते हैं तो भी आप कैंसर का शिकार हो सकते हैं।

शराब के कारण बढ़ता है कैंसर का सबसे ज्यादा खतरा

रिसर्च के दौरान ये साबित हुआ है कि सभी प्रकार के अल्कोहॉलिक ड्रिंक्स जैसे कि रेड वाइन, व्हाइट वाइन और बीयर जैसी सभी ड्रिंक्स से सबसे ज्यादा कैंसर होने का खतरा बढ़ता है जितना ज्यादा आप अल्कोहॉल का सेवन करेगें उतना ही ज्यादा कैंसर का बढ़ने का खतरा बढ़ेगा। इस रिसर्च को काफी समय से किया जा रहा था लेकिन हर बार शोधकर्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहे थे लेकिन अब जाकर उन्होनें अपनी रिसर्च को फाइनल करके इसका निष्कर्ष निकाल पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *