Advertisement

जब जिंदगी में उबने लगे तो तुरंत गोवा की ओर भागिए

Share
Advertisement

गोवा इस नाम का महज जिक्र ही चेहरे पर रोमांच का झोका ले आता है. बोरियत फुर्र हो जाती है. आप मुस्कुरा उठते हैं और अगले ही पल खुद को एक सपने की गिरफ्त में पाते हैं।

Advertisement

ढलती हुई शाम सामने अथाह समंदर इस समंदर में धीरे-धीरे डूबता सूरज और समुद्र के किनारे सूर्य की किरणों से सुनहरे हुए रेत के विशाल मैदान पर पसरे आप कभी फेनी की बोतल के साथ तो कभी किसी अपने के साथ बस लगता है सपनों के इस सिलसिले पर ब्रेक न लगे।

 गोवा के इसी मिजाज को समझते हुए घूमने-फिरने के शौकीनों ने अंग्रेजी में एक बात कही है, वो कहते है. When life hits you with boredom, Escape to Goal यानी कि जब जिंदगी में उबने लगिए तो तुरंत गोवा की ओर भागिए।

बनारस की सुबह और अवध की शाम की चर्चा आपने सुनी है तो मद से भरे गोवा की नाइट लाइफ और ताजगी से भरे सूर्योदय का भी एहसास आपको करना चाहिए।

इस वक्त गोवा में चुनाव है और यहां कोरोना से ठहरी जिंदगी में पर्यटन के व्यवसाय के रफ्तार पकड़ने की उम्मीदों के साथ-साथ सियासत के किस्से भी सुनाई देते हैं. गोवा की मस्ती, एग्जॉटिक नाइट लाइफ और पॉलिटिक्स इस वक्त यहां की जिंदगी का कॉकटेल बनी हुई है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *