Advertisement

Split Ends: अगर दोमुंहे बालों से हैं परेशान, तो भूलकर भी ना करें ये काम…

Share
Advertisement

लंबे और घने बालों की चाहत हर किसी को होती है। कई लोगों के बाल लंबे और घने तो होते है लेकिन दोमुंहे होने के कारण भद्दे दिखने लगते है।

Advertisement

लड़कियों को अपने लंबे बालों से बेहद प्यार होता है। लेकिन दोमुंहे बालों से परेशान हो कर उसे कटवाना पड़ता है। क्या आप जानते है दोमुंहे बालों की समस्या क्यों होती है?

क्यों होते है दोमुंहे बाल?

बिजी शेडयूल होने की वजह से अपने बालों की देखबाल ना कर पाना, मौसम में बदलाव, बालों पर हेयर ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल, हेयर स्ट्रेटनिंग, बालों पर गर्म पानी डालना, जबरदस्ती जोर जोर से कंघी करना, सोते वक्त बालों को जोर से बांधना या खुला रख कर सोना। इन सब कारणों से हेयर प्रॉब्लम्स की समस्याएं होनी लगती है। चलिए अब आपको दोमुंहे बालों से छुटकारा कैसे पाया जा सकता है और इसके उपाय क्या है, बताते हैं !

दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के उपाए…

अगर आप अपने लंबे बालों को कटवाकर ज्यादा छोटे नहीं करना चाहती हैं तो सिर्फ दोमुंहे बालों को ट्रिम कर के हटवा लें। कुछ दोमुंहे बाल डैमेज के ऊपर एक छोटी बॉल बनाते हैं। उन्हें उसके ऊपर से काटना जरूरी है।

शैम्पू करते वक्त सिर्फ स्कैल्प को अच्छे से धोएं बाकी बालों को ज्यादा ना रगड़े क्योंकि बाल धोने पर शैम्पू के बहने से ये बाल खुद धुल जायेंगे।

शैम्पू लगाने के बाद अपने बालों की पूरी लंबाई पर कंडीशनर का उपयोग करें। इसे धोने से पहले बालों को दो से तीन मिनट तक कंडीशनर से भीगे रहने दें फिर हल्के हाथों से इसे धोएं।

बालों को कोमलता से सुखाना बहुत जरूरी होता है। ज्यादा जोर से बालों को ना रगड़ें। बालों से पानी को हटाने के लिए टॉवल से गीले बालों को निचोड़े और प्राकृतिक रूप से हवा में सुखाएं।

मोटे दांतों वाले कंघी का प्रयोग करें। बालों को ज्यादा जोर जबरदस्ती से कंघी ना करें। बालों को धीरे-धीरे आराम से कंघी करें और गीले बालों को कंघी करने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *