Advertisement

नए साल में हजारों लोग हो जाएंगे बेरोजगार, जानिएं कौन-कौन सी कंपनियां करेंगी छटनी

Share
Advertisement

कंपनियों को प्रदर्शन खराब होने की चिंता सता रही है. हाल ही में दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की सॉफ्टवेयर और एंटरप्राइज कंपनी ने अपने 25,000 कर्मचारियों की छंटनी का आदेश दिया है। इसके साथ ही दुनिया की कई टेक कंपनियों में छंटनी की घोषणा की गई है। अनुसार 28,000 हजार से अधिक कर्मचारियों की 1 से 5 जनवरी, 2023 के बीच छंटनी की गई है। वहीं पिछले साल यानी 2022 में टेक कंपनियों ने 17,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महामारी की शुरुआत से कुल 15,31,10 तकनीकी कर्मचारियों की नौकरी गई थी जो नवंबर के महीने में बढ़कर 51,489 छंटनी पर पहुंच गई है। इसमें फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा, ट्विटर, Oracle, Navida, Snap, Uber आदि जैसी कई तकनीकी कंपनियों के नाम शामिल है।

दुनिया की बड़ी टेक कंपनी गूगल (Google Layoffs) भी जल्द एक बार फिर अपने कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। The Information की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने कम से कम 6 फीसदी स्टाफ की छंटनी कर सकती है। ऐसे में कम से कम 11,000 कर्मचारियों के रोजगार पर खतरा मंडरा रहा है। इसके साथ ही गूगल स्टाफ को रेटिंग के अनुसार ही बोनस और अन्य सुविधाएं मिलेगी। इससे कंपनी कर्मचारियों को दिए जाने वाले बोनस और सैलरी पर बचाव करने की कोशिश कर रहा है. इसके साथ ही गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने हाल ही में कहा था कि वह अपनी कंपनी में छंटनी करके उसे 20 फीसदी तक ज्यादा कुशल रूप से चलाना चाहते हैं। 

इन कंपनियों के कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भी अपने कई कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 1,000 लोगों को नौकरी से निकाल सकती है। वहीं एप्पल का मार्केट कैप एक साल के निचले स्तर पर गया है। कंपनी साल 2021 से अब तक मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर तक नीचे तक आ गया था।

कंपनी की सबसे बड़ी फैक्ट्री चीन के झेंग्झौ में स्थित है जिसमें अब 90 फीसदी तक का काम दोबारा चालू हो चुका है। हाल ही में इस फैक्ट्री में मजदूरों के प्रदर्शन के कारण आईफोन प्रोडक्शन का काम बंद हो गया था, लेकिन अब Foxcon ने उसे दोबारा शुरू कर दिया है। बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अभी तक कोई छंटनी की घोषणा नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *