Advertisement

Geeta Jayanti 2023: 22 दिसंबर को है गीता जयंती, जरुर करें ये काम, श्रीकृष्ण होंगे प्रसन्न

Geeta Jayanti 2023
Share
Advertisement

Geeta Jayanti 2023: इस साल गीता जयंती 22 दिसंबर 2023 को मनाई जाएगी. महाभारत युद्ध के दौरान भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता ज्ञान देकर जीवन की सात्विकता से परिचित कराया था. फिर इसी संवाद को एक ग्रंथ में पिरोया गया जिसका नाम श्रीमद्भागवत गीता है.

Advertisement

गीता में लिखे गए श्लोक किसी मानव से नहीं बल्कि भगवान श्रीकृष्ण के मुख से निकले हैं, इसलिए हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी पर गीता जयंती मनाई जाती है. गीता का महत्व भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में किया जाता है. आइए जानते हैं गीता जयंती पर पूजा शुभ मुहूर्त और इस दिन क्या करें.

Geeta Jayanti 2023 मुहूर्त

गीता जयंती 2023गीता की 5160वीं वर्षगांठ
मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी तिथि शुरू22 दिसंबर 2023, सुबह 8:15
मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी तिथि समाप्त23 दिसंबर 2023, सुबह 7:10
रवि योग  सुबह 07.09 – रात 09.36 (22 दिसंबर 2023)
शिव योग  22 दिसंबर 2023, सुबह 11.11 – 23 दिसंबर 2023, सुबह 09.08
सर्वार्थ सिद्धि योग  सुबह 07.09 – रात 09.36 (22 दिसंबर 2023)

गीता जयंती पूजा विधि (Geeta Jayanti 2023 Puja Vidhi)

  • गीता जयंती के दिन श्रीमद्भागवत गीता और लड्‌डू गोपाल यानी भगवान श्रीकृष्ण की घर में स्थापना करना शुभ माना जाता है.
  • इस दिन मोरपंख, एकाक्षी नारियल, बांसुरी लाने से धन की प्राप्ति होती है.
  • इस दिन स्नान के बाद पूजा स्थल पर आटे से चौक बनाएं और लकड़ी के पाटे पर गीता ग्रंथ को रखकर हल्दी, कुमकुम, फूल, चावल आदि से पूजा करें.
  • श्रीकृष्ण की विधि विधान से पूजा करें. फिर पूरे परिवार के साथ घर में गीता पाठ करें.
  • जो अध्याय शुरू किया है उसे पूरा जरुर पढ़ें, अधूरा न छोड़ें.
  • गीता के उपदेशों का अनुसरण करने पर समस्त कठिनाइयों और शंकाओं से मुक्ति मिलती है. परिवार में सुख-समृद्धि आती है. मोक्ष मिलता है.
  • गीता पाठ करने के बाद किसी मंदिर में केले का पेड़ लगा सकते हैं, इससे श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं.
  • जरुरतमंदों को चने की दाल, केला, घी, गुड़, चावल, वस्त्र, गर्म कपड़े का दान करें.
  • अगर आप गीता जयंती पर गीता पाठ नहीं कर पा रहे हैं तो कुछ खास मंत्रों का जाप करें, इससे भी श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

गीता जयंती मंत्र (Geeta Jayanti Mantra)

  • सुख-समृद्धि के लिए – ॐ कृष्ण कृष्ण महाकृष्ण सर्वज्ञ त्वं प्रसीद मे। रमारमण विद्येश विद्यामाशु प्रयच्छ मे
  • संतान प्राप्ति – क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।’ मंत्र- सर्वधर्मान् परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज।
  • वैवाहिक जीवन में सुख – कृष्णायवासुदेवायहरयेपरमात्मने। प्रणतक्लेशनाशायगोविन्दायनमोनम:॥

ये भी पढ़ें: Mokshada Ekadashi 2023: मोक्षदा एकादशी पर भूल कर भी न करें ये गलती, नहीं तो रह जाएंगे इस फल से वंछित

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि HindiKhabar.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *