Advertisement

Life Style: बारिश के मौसम में उठाएं इन जगहों का लुत्फ, जानिए कौन से हैं ये शानदार स्थान

Share
Advertisement

हर किसी को बरसात का मौसम बहुत ही पसंद होता है, यह मौसम केवल गर्मी से से ही राहत नहीं देता है बल्कि ये  मौसम घूमने का शौक रखने वाले लोगों के लिए भी काफी खास होता है। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी जगह भारत की जहां आप घूम कर एक नया औ र अच्छा अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisement

भारत में घूमने लायक जगह

बरसात के मौसम में केरल की सुंदरता देखने लायक रहती है। कोच्ची या हो वायनाड, मुन्नार हो या कुमारकोम किसी भी जगह का प्लान बनाएं भरपूर एंजॉय करेंगे। वैसे मानसून में कोच्चि शहर से महज 73 किलोमीटर की दूरी पर अथिरापल्ली वॉटरफॉल का भी नजारा इस दौरान मंत्रमुग्ध करने वाला होता है।

दार्जलिंग के मौसम का लें आनंद

मानसून में वेकेशन के लिए दार्जलिंग जाने  भी आपको बेहतरीन अनुभव दे सकती है। यहां घूमने-फिरने के बहुत सारे ऑप्शन हैं। जापानी मंदिर, चाय बगान, रॉक गार्डन में नेचर के साथ फोटोग्राफी का भी मजा लिया जा सकता है।

एक नजर मेघालय की ओर

मेघालय बारिश के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। ऐसा भी कहा जाता है कि मेघालय में सबसे ज्यादा बारिश होती है। मेघालय में छोटे-बड़े कई वॉटरफॉल हैं जिन्हें देखने का असली मजा मानसून में ही आता है। इसके अलावा यहां आकर आप एशिया के सबसे साफ-सुथरे गांव और अलग तरह के  माहौल को देख सकते हैं।

तमिलनाडु स्थित कोडाइकनाल भी मॉनसून में घूमने के लिए एक बहुत ही शानदार जगह है। बारिश के समय यहां की हरियाली  देखते ही  बनती है । यहां आकर आप ट्रेकिंग, बोटिंग और भी कई तरह के एडवेंचर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। डेविल्स किचन, कोकर्स वॉक, कोदई झील और पिलर रॉक घूमने के काफी अच्छे ऑप्शन हैं।

मानसून में पुणे और मुंबई के आसपास कई ऐसी जगहें हैं जो घूमने के लिए एकदम लाजवाब  हैं। खासतौर से रोड ट्रिप के लिए। यहां की हरियाली और प्राकृतिक नजारे बारिश के बूंदों से और ज्यादा खूबसूरत हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें