कोटा की रहने वाली नंदिनी गुप्ता मिस इंडिया का खिताब जीता

Kota resident Nandini Gupta won the title of Miss India.

Kota resident Nandini Gupta won the title of Miss India.

Share

राजस्थान के कोटा की रहने वाली नंदिनी गुप्ता फेमिना मिस इंडिया का खिताब हासिल करने के बाद पहली बार अपने शहर पहुंचीं। इस दौरान उनके स्वागत में हज़ारों की भीड़ उमड़ पड़ी, लोगों ने रोड शो निकाला और जगह-जगह स्वागत किया. इस दौरान नंदिनी ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव पहुंचीं और मंदिर जाकर दर्शन भी किए।

स्टेशन पर आते ही उनपर फूल बरसाए गए और खूबसूरत बुके गिफ्ट किया गया. कई लोग वहां मिस इंडिया के साथ सेल्फी लेने का इंतजार कर रहे थे। नंदिनी की एक झलक पाने को लोग आतुर दिखाई दिए. इस दौरान नंदिनी माला रोड स्थित अपने बचपन के स्कूल में भी पहुंचीं।

जब नंदिनी मीडिया से हई रुबरु तो कहीं यें बातें

नंदिनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोटा में आते ही अपनों से जो प्यार मिला, इतना सम्मान मिल रहा है, ये देख बेहद खुशी हो रही है। मैं कोटा की बेटी हूं, किसान की बेटी हूं और पूरे देशभर के किसान गर्व कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर युवा मुझसे प्रेरणा ले रहे हैं तो याद रखें वह सीखें. हम एक दूसरे से सीख रहे हैं. अगर कोई गिरता है तो उठेगा और सब कुछ बदल सकते हैं।

नंदिनी गुप्ता कहती हैं कि अपनी इस कामयाबी से वो बेहद खुश हैं, नंदिनी ने बेटियों को आगे बढ़ाने और पढ़ाने का संदेश भी दिया. उन्होंने बताया कि कामयाबी के इस शिखर पर पहुंचने के बाद अब उनकी अगली मंजिल बॉलीवुड ही होगी. अगर मौका मिला तो बॉलीवुड में भी नंदिनी अपनी किस्मत जरूर आजमाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *