Advertisement
लाइफ़स्टाइल

Kanjak Pooja: कन्या पूजन के लिए यूं बनाएं प्रसाद, देवी मां होंगी प्रसन्न

Share
Advertisement

Kanjak Pooja Prasad: राम नवमी हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है। नवरात्रि के आठवे और नौवे दिन कई घरों में कंजक खिलाई जाती है। । ऐसे में आपको कंजक के लिए प्रसाद बनाने की विधि बताएंगे। आइए जानें।

Advertisement

सूजी का हलवा

सामग्री

सूजी – 100 ग्राम, घी – ¼ कप, चीनी – ½ कप , इलायची पाउडर – ½ छोटा चम्मच, बारीक कटा हुआ काजू – 1 टेबल स्पून, बादाम के गुच्छे – 1 बड़ा चम्मच, किशमिश – 1 बड़ा चम्मच

बनाने की विधि

– पैन गरम कीजिए, अब 3 से 4 टेबल स्पून घी डाल दीजिए, पिघलने तक इंतजार करें।

– अब इसमें सूजी डाल दें और अच्छी तरह भून लें ।

– काजू, बादाम को भी सूजी के साथ भून लीजिये, अब इसमें पानी मिलाएं।

– ½ कप चीनी डालें और धीमी आंच पर सूजी के फूलने तक पकाएं।

– इसे तब तक पकाएं जब तक यह गाढ़ा न हो जाए।

2. काला चना

सामग्री

चना – 1 कप , हरा धनिया – 1 से 2 टेबल स्पून, तेल – 1 से 2 टेबल स्पून, हरी मिर्च – 2 से 3, अदरक – 1 इंच, जीरा – ½ छोटी चम्मच, हल्दी पाउडर – ¼ छोटा चम्मच, धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच, , लाल मिर्च पाउडर – ¼ छोटी चम्मच, गरम मसाला – ¼ छोटा चम्मच, नमक – 1 छोटा चम्मच

बनाने का तरीका

– एक कप भीगे हुए काले चने को 7 से 8 घंटे के लिए भिगो दें। – भीगने के बाद इसे कुकर में एक चम्मच नमक और एक कप पानी के साथ उबाल लें।

– अब पैन गरम करें, इसमें 1 से 2 टेबल स्पून तेल डालें , अब ½ छोटी चम्मच जीरा का तड़का लगाएं।

– इसमें 4 बारीक कटी हुई हरी मिर्च और मसाले को हल्का सा भून लीजिए।

– फिर इसमें पके हुए चने मिलाकर कुछ देर तक भून लें।

– चाहें तो ग्रेवी के लिए इसमें पानी भी मिला सकते हैं।

3. चावल की खीर

बासमती चावल 1/2 कप, बादाम 6-8, पिस्ता 6-8, किशमिश 8-10, दूध 1 लीटर, चीनी 3/4 कप, हरी इलायची का पाउडर 1/4 छोटा चम्मच

बनाने की विधि

– चावल को धोकर एक कप पानी में कुछ देर के लिए भिगो दें।

– अब इसे मलमल के कपड़े से थपथपा कर सुखा लें, फिर इसे दरदरा पीस लें।

– बादाम और पिस्ते को एक कप गर्म पानी में पांच मिनट के लिए ब्लांच कर लें। नाली, छीलकर उन्हें स्लाइस में काट लें।

– फिर पैन में दूध उबालें।

– अब इसमें चावल का पाउडर और चीनी डालें और धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि चावल आधा न हो जाए।

– हरी इलायची पाउडर, केसर, मेवे डालें और चावल के पकने तक धीमी आंच पर पकने दें और मिश्रण गाढ़ा हो जाए, आंच से उतार लें।

4. पूड़ी

सामग्री

गेहूं का आटा – 2 कप, नमक – ½ छोटा चम्मच

बनाने की विधि

– एक बर्तन में 2 कप गेहूं का आटा लीजिए, इसमें ½ छोटी चम्मच नमक डाल दीजिए. इसमें एक छोटी चम्मच तेल डालें और बीच-बीच में पानी की सहायता से सख्त आटा गूंथ लें।

– आटा गूंथने के बाद इसे ढककर 20 मिनट के लिए सेट होने के लिए रख दें।

– अब आटे की छोटी-छोटी लोइयां से पूड़ी तैयार कर लीजिए।

ये भी पढ़ें: Budhvaar Pooja: इन उपायों से प्रसन्न होते हैं विघ्नहर्ता, बना देते हैं धनवान

Recent Posts

Advertisement

SRH vs LSG: बदोनी और पूरन ने लखनऊ को संभाला, टीम ने 20 ओवर में बनाए 165 रन

SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165…

May 8, 2024

नस्लवादी टिप्पणी पर घिरे सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Sam Pitroda: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा…

May 8, 2024

आज भारत बुलेटप्रूफ जैकेट दुनिया को दे रहा है…मंडी में बोले जेपी नड्डा, कांग्रेस के जमाने में तुष्टिकरण की होती थी राजनीति

JP Nadda: हिमाचल प्रदेश के मंडी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जनसभा…

May 8, 2024

रामभक्तों पर गोली चलाने वाले कहते हैं कि अयोध्या में बेकार में बना है राम मंदिर, शाहजहांपुर में बोले CM योगी

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश में हो रहे लोकसभा चुनावों…

May 8, 2024

माफिया समर्थक है सपा…कार्रवाई से इनके नेताओं को हो रही पीड़ा, एटा में बोले CM योगी

CM Yogi: प्रो. रामगोपाल यादव को राम मंदिर कैसे अच्छा लगेगा, क्योंकि यह लोग आतंकियों…

May 8, 2024

अखिलेश का अमित शाह पर निशाना, बोले-‘ब्रह्माण्ड में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी के 2 नंबर के नेता…’

Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश के हरदोई में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज लोकसभा…

May 8, 2024

This website uses cookies.