Advertisement

चेहरे को बनाना चाहते है चमकदार, तो करें दही का इस्तेमाल…

दही लगाना
Share
Advertisement

दही का प्रयोग आमतौर पर हर घर में होता है। गर्मी के मौसम में दही और उससे बनी छाछ या फिर लस्सी पीने का आनंद और फायदा ही अलग होता है। क्योंकि छाछ और लस्सी पीने से पेट की गर्मी शांत होती है। दही का रोजाना सेवन करने से शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है।

Advertisement

साथ ही दही में प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम, आयरन आदि पौष्टिक तत्व मौजूद हैं जिनको खाने से शरीर को फायदा होता है। कोई भी शुभ काम करने जाओ तो दही शक्कर से शुरूआत करने की परंपरा दादी-नानी के दौर से चली आ रही है। हम भारतीयों के खाने का अहम हिस्सा है दही। लेकिन क्या आप जानते है कि दही खाने के साथ साथ लगाने के भी कई फायदे है।

क्यों फायदेमंद है दही लगाना ?

स्किन में दही लगाने से नमी बरकारार रहती है, त्वचा का टोन होती है, स्किन से झुर्रियां दूर होती है, चेहरा निखरी, बेदाग और चमकदार होती है। दही में मौजूद लैक्टिक ऐसिड नाम के त्तव की वजह से ही दही को त्वचा के लिए फायदेमंद माना जाता है। दही पूरी तरह से नैचुरल और बिना किसी साइड इफेक्ट वाला उत्पाद है जो त्वचा को पोषण देने का काम करता है।

पार्लर में लाखों रूपये खर्च करने के बजाए सस्ती दही के फेस पैक से पा सकते है खूबसूरत त्वचा ऐसे बनाए फेस पैक…..

स्किन में नमी कायम रखने के लिए

अगर आपकी त्वचा रूखी-सूखी और बेजान लगने लगती है। तो 2 चम्मच दही में एक चम्मच शहद मिलाकर लगाएं और फिर 15-20 मिनट तक रख कर फेस धो लें। इससे आप की स्किन मॉइस्चराइज़ रहेगी।

चेहरे से ब्लैक हेड्स हटाने के लिए

2 चम्मच दही में 1 चम्मच दरदरे पिसे हुए चावल को मिला कर हलके हाथों से 5-6 मिनट तक स्क्रब करें और फिर धो लें। इससे चेहरा की गंदगी साफ हो जाएगी और ब्लैक हेड्स से राहत मिलेगीं।

चेहरे को निखारने के लिए

2 चम्मच दही में चुटकी भर हल्दी मिला कर पैक तैयार कर लें और चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट बाद इसे धो लें। इससे चेहरे में निखार आ जाता है।

चेहरे से टैनिंग हटाने के लिए

2 चम्मच दही में 1 चम्मच बेसन मिला कर लगा लें और 15-20 मिनट तक रखें और फिर धो लें। इससे चेहरे से टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी।

चेहरे को चमकदार बनाने के लिए

2 चम्मच दही में 1 चम्मच शहद और चुटकी भर हल्दी मिलाकर पैक तैयार कर लें। हल्के हाथों से चेहरे पर 7-8 मिनट तक मसाज करें और फिर धो लें। इससे चेहरा चमकदार दिखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *