स्ट्रीट फूड के आप भी हैं शौकीन तो लीजीए दिल्ली में फेमस इन जगहों का ज़ायका

Delhi Street Food
खाने का शौकीन तो हर कोई होता है। अगर आप भी खाने के शौकीन हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। दिल्ली खाने के शौकीन लोगों के लिए सबसे बेस्ट जगह है। दिल्ली में ऐसी कई जगह हैं जहां जाकर आप लजीज़ पकवान खा सकते हैं। खाने वालों के लिए दिल्ली से बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती। यहां सड़क किनारे, दिल्ली की पतली-पतली गलियों में कुछ ऐसी फेमस दुकाने हैं, जहां चटपटा और स्वादिष्ट खाना परोसा जाता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ये मशहूर और टेस्टी फूड कौन से हैं और कहां बेचे जाते हैं।
दिल्ली का मशहूर छोले भटूरे
आप दिल्ली में जगह-जगह पर सड़क किनारे छोले भटूरों के स्टाल्स देख सकते हैं। भटूरों के साथ स्पेशल छोले लोगों का दिल जीत लेते हैं और तो और कुछ स्टाल्स में स्पेशल चटनी और अचार भी दिया जाता है। दिल्ली में ऐसी कई जगह हैं जहां आप छोले भटूरे का मज़ा ले सकते हैं। इनमें से कुछ जगह हैं चांदनी चौक, करोल बाग, पहाड़गंज, सदर बाज़ार, लाजपत नगर।

दिल्ली के गोलगप्पे
राजधानी के गोलगप्पों को चखने के लिए आज देश तो क्या, विदेशों से भी लोग आते हैं। दिल्ली के गोलगप्पे दुनियाभर में बेहद फेमस हैं। अगर गोलगप्पे आपके भी फेवरेट हैं तो आप चांदनी चौक, राजौरी गार्डन, लाजपत नगर मार्केट, सीआर पार्क, यूपीएस भवन के स्थानीय बाजार जा सकते हैं।

दिल्ली की कचौरी
आपने आते-जाते दिल्ली की सड़को पर कई कचौरी वाले देखे होगे. जिसे देख कर आपके मुंह में पानी आ जाता होगा। अगर आप भी कचौड़ी के शौकिन हैं तो आप इन जगह की कचौरी का ज़ायका ले सकते हैं। आपको सीपी में हनुमान मंदिर, चांदनी चौक मेट्रो में जंग बहादुर, पुराना किला, कमला नगर मार्केट, लाजपत नगर में बाबा नागपाल कॉर्नर, पीतमपुरा में शर्मा कचौरीवाला की कचौरियां खानी चाहिए। इन सबके अलावा और भी कई डिश हैं जिनका आप मज़ा दिल्ली में ले सकते हैं।
