Advertisement

अगर आप भी अगस्त की छुट्टियों को बनाना चाहते हैं यादगार, तो करें इन खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर

Share
Advertisement

अक्सर लोग गर्मी की छुट्टियों में या फिर मॉनसून के सीजन में घूमने का प्लान बनाते हैं लेकिन अब लोग ज्यादातर अगस्त के महीने में भी घूमने का प्लान बना रहें हैं क्योंकि अगस्त के महीने में कई सारे त्योहार होते हैं जिसकी वजह से लोग आउटिंग का प्लान बहुत करते हैं तो आप सोच रहें होगें कि इसमें ऐसी कौन सी नई बात हो गई हर साल अगस्त के महीने में इतने ही त्योहार पड़ते हैं और हर साल लोग कहीं ना कहीं घूमने का प्लान बनाते ही हैं तो आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहें हैं जिनको त्योहारों के दौरान आप एक्सप्लोर करके आप अपने पलों को और भी ज्यादा यादगार बना सकते हैं।

Advertisement

इन जगहों को एक्सप्लोर करके बनाए अपने पलों को यादगार

कर्नाटक का कुर्ग: कुर्ग कर्नाटक की सबसे पसंदीदा हिल स्टेशनों में से एक है यहां की वादियां और वातावरण बेहद ही खूबसूरत है। बारिश के मौसम में यहां की हरियाली आपका मन मोह सकती है बारिश के बाद कुर्ग की पहाड़ी वादियां और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती हैं साथ ही एबी फॉल्स, होननामना केर झील, मदिकेरी किला और नामड्रेलिंग मठ आपके सफर और आपके पलों को और भी ज्यादा खास बना देगीं।

लाहौल में स्पीति वैली: हिमाचल प्रदेश में स्थित लाहौल स्पीति वैली दुनिया की सबसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट में से शामिल है आपको बता दें ये वैली मई से अक्टूबर के बीच कई पयर्टकों के लिए सबसे आकर्षण का मुख्य केंद्र होता है। यहां आप अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ याक सफारी और स्कीइंग के साथ-साथ कई खूबसूरत मंदिरों के दर्शन भी कर सकते हैं।

केरल का मुन्नार: दक्षिण भारत के केरल में स्थित मुन्नार हिल स्टेशन प्राकृतिक वातावरण के लिए काफी ज्यादा सुदंर माना जाता है यहां के हरे-भरे बगीचे और चाय के बागान यहां की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ाते हैं और अगर आप Nature Lover हैं तो आपके लिए ये जगह एकदम बेस्ट है।

तमिलनाडु का ऊटी: दक्षिण भारत में स्थित एक और मशहूर हिल स्टेशन ऊटी अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। पहाड़ो की खूबसूरती के लिए ऊटी को पहाड़ो की रानी भी कहा जाता है। मानसून के सीजन में ऊटी का मनमोहक नजारा देखने लायक होता है इसके साथ-साथ आप नीलगिरी पर्वत रेलवे, ऊटी झील, मुरुगन मंदिर और बॉटनिकल गार्डन जैसे कई पयर्टक स्थलों की सैर करके अपने पलों को यादगार बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें