Advertisement

देशभर में कोविड टीकाकरण अभियान की रफ्तार तेज, अब तक 50 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाये गये

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देशभर में कोविड टीकाकरण (covid vaccination) प्रक्रिया में अब तक 50 करोड़ 3 लाख 48 हजार 866 टीके लगवाए जा चुके हैं। बता दें कि भारत ने 50 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीका (anti covid vaccine) लगाकर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। सभी के लिए टीकाकरण (vaccination) का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ है। जिसके तहत कल 43 लाख 29 हजार से अधिक टीके लगाए गए हैं।

Advertisement

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, कल 18 से 44 आयु वर्ग के 22 लाख 93 हजार से अधिक लोगों को पहला टीका और 4 लाख 32 हजार लोगों को दूसरा टीका लगाया गया था। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से, 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18 से 44 आयु वर्ग के 17 करोड़ 23 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है और एक करोड़ 12 लाख से अधिक को दूसरा टीका लगाया गया है। इसके अलावा पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में इस आयु वर्ग में कुल एक करोड़ से अधिक एंटी-कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं।

सबको मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत लोगों का टीकाकरण

जानकारी के अनुसार, आंध्रप्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 18 से 44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगा दिया गया है। इसी बिच स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री (health minister) मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने सभी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। इस उपलब्धि के लिए स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों का आभार व्‍यक्‍त किया है।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बताया है कि कोविड (COVID-19) के खिलाफ टीकाकरण (vaccination) में काफी गति आई है। इसीलिए यह 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में आशा व्यक्त की कि ‘सबको मुफ्त वैक्सीन अभियान’ ‘Free Vaccine Campaign for All’ के तहत नागरिकों को टीका लगाने में तेजी लाने से इसमें और वृद्धि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *