Advertisement

यूपी: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

Share
Advertisement

लखनऊ। बीजेपी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज लखनऊ दौरे पर हैं। उनका यूपी का यह दौरा दो दिनों का है। इस दौरे के दौरान वे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कई बैठकें करेंगे। इन बैठकों में विधायक और सांसद से लेकर केंद्रीय मंत्री तक शामिल होंगे।

Advertisement

लगभग दो घंटे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश देंगे। इसके बाद वे दोपहर 1.15 बजे यूपी के सभी विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे। यहां वे चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति बनाएंगे। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3.30 बजे प्रदेश के भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। यहां पर वे शाम 4 बजे मंत्रियों, पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

वहीं रविवार यानि 8 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य आगरा जाएंगे। इस दौरान वे संगठन की बैठक के बाद चिकित्सकों के सम्मान समारोह में भाग लेंगे। बीजेपी अध्यक्ष आगरा आकर मिशन 2022 को लेकर बड़ी बैठक करेंगे। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे।

इस बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष नड्डा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। वे पूरे दिन आगरा में रहेंगे। इस कार्यक्रमों की कड़ी में कोरोना काल में सक्रिय योगदान के लिए लगभग दो हजार चिकित्सकों का सम्मान का  कार्यक्रम भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें