India Post Recruitment 2021: मल्टी टास्किंग स्टाफ समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली। स्पोर्ट्स कोटे के तहत इंडिया पोस्ट ने पंजाब पोस्टल सर्कल के लिए कई वैकेंसी निकाली है। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह बेहतरीन मौका है।
बता दें कि इसके तहत पोस्टल असिस्टेंट , सॉर्टिंग असिस्टेंट , मल्टी टास्किंग स्टाफ सहित कई पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जो कैंडिडेट इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक है वे 18 अगस्त तक ऑफलाइन के जरिए अपना आवेदन भेज सकते हैं। कैंडिडेट को अपना भरा हुआ एप्लिकेशन फॉर्म स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के जरिए नोटिफिकेशन में बताए गए पते पर भेजना होगा। आप नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर विजिट कर देख सकते है।
जानिए विभिन्न पदों की वैकेंसी के बारे में
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 03 पद
पोस्टल असिस्टेंट – 45 पद
सॉर्टिंग असिस्टेंट- 09 पद
कुल 57 पद
इस भर्ती के जरिए कुल 57 खाली पद भरे जाने हैं। पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट पदों के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं मल्टी टास्किंग पदों के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि उम्मीदवार को भारत में किसी भी कम्प्यूटरीकृत डाकघर में CPMG PUNJAB CIRCLE के नाम से 100 रुपये की एप्लिकेश फीस का ई-भुगतान भी करना होगा।
इसके अलावा आप और सभी जानकारियों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते है।