Earthquake Alert: गूगल जल्द ला रहा है एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भूकंप अलर्ट सिस्टम, ऐसे करेगा ये काम

Earthquake alert
प्राकृतिक आपदा जब भी आती है तब-तब सब कुछ तहस-नहस कर देती है और इंसानों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन जाती है. इससे बचने के लिए सरकार कई ठोस कदम उठाती रहती है. अब जल्द ही सबके मोबाइल में ऐसी टेक्नोलॉजी आ जाएगी जो आपको भूकंप आने से पहले ही अलर्ट कर देगा. दरअसल गूगल ने इसकी जानकारी दी कि, वो जल्द ही भारतीय एंड्रॉयड यूजर्स को भूकंप अलर्ट सिस्टम देने वाला है और इसके लिए तैयारी शुरू भी कर दी गई हैं.
आप जानते ही होगें भारत के ज्यादातर राज्य भूकंप क्षेत्र में आते हैं और घनी आबादी होने के चलते अगर तेज गति का भूकंप आता है तो जानमाल की बहुत हानी होती है. आइए जानते हैं गूगल अपना एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये फीचर कब तक रोल आउट करेंगा.
गूगल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भूकंप अलर्ट सिस्टम जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, इसके लिए गूगल ने नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी और नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर से बातचीत कर रहा है.

कैसे करेगा ये काम ?
गूगल भूकंप के लिए दो तरह का अलर्ट भेजेगा। पहला अलर्ट हल्के झटके के लिए होगा। यदि आपका फोन डू नॉट डिस्टर्ब (DND) मोड में है तो इस अलर्ट के आने के बाद आपका फोन रिंग नहीं करेगा। दूसरा अलर्ट तेज झटकों के लिए होगा। यह अलर्ट डू नॉट डिस्टर्ब मोड में फोन के होने के बाद भी सिस्टम को बायपास करके फोन को रिंग कराएगा। इस अलर्ट के दौरान लोगों को भूकंप से बचने के तरीके भी बताए जाएंगे।
Android Earthquake Alerts को कैसे करें ऑन
- फोन की सेटिंग्स में जाएं। फिर Safety & emergency पर टैप करें.
- इसके बाद Earthquake alerts पर टैप करें.
- अगर आपको Safety & emergency विकल्प न दिखें तो Location पर टैप कर Advanced पर जाएं.
- फिर Earthquake alerts पर टैप करें.
- इसके बाद इस विकल्प को ऑन कर दें.