Advertisement

जिस माह में जन्‍में हैं उस माह में करें ये उपाय, जॉब में मिलेगी सफलता

नौकरी
Share
Advertisement

अगर आपको बार-बार नौकरी बदलनी पड़ रही है । नौकरी में कई तरह की दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। कभी प्रमोशन नहीं मिलता तो कभी मेहनत के सापेक्ष उच्‍चाधिकारियों का सहयोग नहीं मिलता। या फिर बार-बार जॉब बदलनी पड़ती है। अगर आपको भी इन परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है तो ज्‍योतिष के इन खास उपायों को अपनाकर आप अपनी नौकरी में चल रही उलझनों और परेशानियों से राहत पा सकते हैं।

Advertisement

केसर का तिलक और श्री हरि की करें आराधना

अगर आपको बार-बार नौकरी बदलनी पड़ रही है यानी कि नौकरी में स्‍थायित्‍व की कमी है। ऐसे में आपको श्री हरि की उपासना करनी चाहिए। ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक शुक्‍ल पक्ष के गुरुवार से भगवान विष्‍णु की पूजा करना शुरू करें। श्री हरि को केसर का तिलक लगाएं। इसके बाद अपने माथे पर भी वही तिलक लगाएं। फिर भगवान विष्‍णु को तीन केले अर्पित करें। इसके बाद केले के पौधे में जल चढ़ाएं और वह तीन केले जो आपने भगवान विष्‍णु को चढ़ाए और वह तीन केले जो आपने भगवान विष्‍णु को चढ़ाए हैं, उनका दान कर दें। ध्‍यान रखें कि यह उपाय आपको 43 दिन तक नियमित रूप से करना है। ऐसा करने से नौकरी में स्‍थायित्‍व आएगा।

जिस माह में जन्‍में हैं उस माह में करें ये उपाय

ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक जिस महीने में आपका जन्‍म हुआ हो उस महीने के गुरुवार को गाय मीठी रोटी या फिर केला खिलाएं। ऐसा जन्‍म माह में पड़ने वाले सभी गुरुवार को करें।

शनिदेव की आराधना नौकरी में मिलेगी सफलता

यदि आपके कार्यों और नौकरी में बाधाएं बनी हुई हैं और लगातार प्रयास करने पर भी बार-बार असफलता हाथ लग रही है तो आपको शनिदेव का पूजन करना चाहिए। प्रत्येक शनिवार को शनिदेव के लिए सरसों के तेल का दीपक प्रज्वलित करना चाहिए और ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ का कम से कम 108 बार जाप अवश्य करना चाहिए। मान्यता है कि शनिदेव की कृपा से आपके जीवन और नौकरी में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में क्यों करना चाहिए पीले रंग का इस्तेमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें