तुर्की में है मौत का दरवाजा, जानें कैसे मिनटों में हो जाती है मौत

Share

कहतें है कि दुनिया में सारा स्वर्ग और नर्क यहीं है धरती पर आज हम इसी सिलसिले में आज हम आपको बताएंगे दुनिया का ऐसा नर्क का दरवाजा जिसे सुन आप  भी चक्कर में पड़ जाएंगे। दुनियां मे कई ऐसी जगह हैं जो किसी न किसी  को दुख देने का काम करती हैं।  जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी ही एक जगह है तुर्की में, जिसे ‘गेट ऑफ हेल’ के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल तुर्की के हिरापोलिस में एक मंदिर है, जिसे लोग नर्क का द्वार कहते हैं। यहां के लोगों का मानना है कि जो भी इस मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश करता है उसकी मौत हो जाती है।

 वहां के स्थानी लोगों की मानें तो मंदिर के अंदर जाने वाले इंसान का शरीर भी नहीं मिलता और वो हमेशा के  लिए मौत की नींद सो जाता है। इसी वजह से इसे द ‘गेट ऑफ हेल’ के नाम से जाना जाता है। हैरान करने वाली बात ये है कि मंदिर के पास आने वाले जानवर भी जिंदा नहीं बचते। इसे लेकर मान्यता है कि रोमन काल में मंदिर में आने वाले व्यक्ति का सिर काट दिया जाता था।

यहां के लोगों का मानना है कि बीते सालों में रहस्यमयी तरीकों से हो रही मौतों का कारण ग्रीक देवता द्वारा छोड़ी गई जहरीली सांस है। वैज्ञानिकों के  मुताबिक तो इन मौतों के पीछे का कारण लगातार मंदिर के नीचे से निकलने वाली कार्बन डाइऑक्साइड गैस है। मंदिर में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा लगभग 91 प्रतिशत है। जो बेहद खतरनाक है। क्योंकि 10 प्रतिशत कार्बन डाइऑक्साइड आधे घंटे में इंसान और जानवर  दोनों को मौत के घाट  उतारने के लिए काफी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *