Bryan Johnson: मेरे ‘सुपर ब्लड’ से पिता की उम्र 25 साल हुई कम

Bryan Johnson: सॉफ्टवेयर अरबपति ब्रायन जॉनसन को आप जानते होंगे, ये वही 45 वर्षीय शख्स है जो अपनी बढ़ती उम्र को रोकना चाहता है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हैरान करने वाला दावा किया है। बिलेनियर ने कहा कि उनके ‘सुपर ब्लड’ से उनके पिता की उम्र 25 साल कम हो गई। जॉनसन ने कहा कि उनके 71 वर्षीय पिता को उनका 1 लीटर प्लाज्मा दिया गया था। इसके बाद से वह 46 वर्षीय व्यक्ति की दर से बूढ़े हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया में सावधानी की जरूरत है।
Bryan Johnson: ने एक्स पर लिखा
‘मेरे पिता 70 साल के हैं। मेरा 1 लीटर प्लाज्मा लेने के बाद उनकी उम्र बढ़ने की गति 25 साल के बराबर धीमी हो गई है। इस इलाज के 6 महीने बाद भी उसी स्तर पर बनी हुई है। आखिर इसका क्या मतलब है? दरअसल, हम जितने बड़े होते जाते हैं उतनी ही तेजी से हमारी उम्र बढ़ती है। मगर, मेरा 1 लीटर प्लाज्मा लेने के बाद मेरे पिता अब 46 वर्षीय की दर से बूढ़े हो रहे हैं। इससे पहले उनकी उम्र 71 साल के व्यक्ति की दर से बढ़ रही थी। इस तरह मैं अपने पिता का ब्लड बॉय हूं। मेरे सुपर ब्लड ने पिता की उम्र 25 वर्ष कम कर दी है।’
खुद को दोबारा युवा बनाने के प्रयास में जुटे जॉनसन
अरबपति जॉनसन ने अपने पिता की उम्र बढ़ने की दर में कमी का कारण भी बताया है। उन्होंने कहा, ‘मेरे फादर ने खुद अपने प्लाज्मा के 600 मिलीलीटर को हटवा दिया था। मेरा एक लीटर प्लामा लेने के साथ ही एक वजह यह भी हो सकती है। इसी साल फरवरी में ब्लूमबर्ग में ब्रायन जॉनसन को लेकर एक रिपोर्ट छपी थी। इसमें उनके उस प्रयास के बारे में बताया गया जिससे वह खुद को दोबारा युवा बनाना चाहते हैं। ये जो कोशिशें चल रही हैं उसे उनके डॉक्टरों की टीम ‘प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट’ नाम दिया है। इसमें उनके खाने, सोने और व्यायाम को लेकर खास प्लान तैयार किया गया है और डॉक्टर्स की टीम लगातार उनकी नजर बनाए रखती है। जॉनसन इस पर हर साल 2 मिलियन डॉलर खर्च कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-Jharkhand: रांची-न्यूगिरिडीह एक्सप्रेस की समय सारिणी में बदलाव को लेकर चिन्ता, जीएम को पत्र लिखा