Lemon Scam: पंजाब की कपूरथला जेल में ‘नींबू घोटाला’, मंत्री के आदेश पर जेलर साहब सस्पेंड

lemon scam
Punjab: देश में बढ़ती गर्मी के बीच महंगाई का पारा भी लगातार बढ़ रहा है. इस महंगाई में नींबू भी आम लोगों से दूरी बना चुका है. अब नींबू को लेकर घोटाले Lemon Scam भी सामने आने लगे है. यह घोटाले कोई किसान और आम आदमी नहीं कर रहा है बल्कि, जनता की रक्षा की कसम खाने वाले पुलिसकर्मी भी कर रहे हैं. पंजाब Punjab की जेल में ‘नींबू घोटाला’ सामने आया है. नींबू घोटाले के आरोप में पंजाब के एक जेलर Jailer को निलंबित कर दिया गया है.
कपूरथला की मॉर्डन जेल का मामला
आरोप है कि जेलर ने नींबू खरीद को लेकर बिल में गड़बड़ी की. यह कार्रवाई कपूरथला Kaputhala मॉडर्न जेल के सुपरिटेंडेंट गुरनाम लाल पर की गई है. नींबू घोटाले की सच्चाई तब सामने आई, जब पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस से कैदियों ने शिकायत की. कैदियों ने आरोप लगाया था कि जेलर फर्जी तरीके से राशन बिल लगाकर गड़बड़ी कर रहे हैं.
नींबू को लेकर बनाया गया फर्जी बिल
अपनी शिकायत में कैदियों ने कहा कि राशन के बिल में दिखाया गया सामान जेल के कैदियों को कभी नहीं दिया गया. इस शिकायत पर मामले की जांच की गई. जांच में पता चला कि 15 से 30 अप्रैल के बीच 50 KG नींबू की खरीद दिखाई गई थी. उस समय नींबू के दाम 200 रुपये प्रति किलोग्राम थे.
सब्जी और रोटी की जांच की मांग
शिकायत के बाद जेल मंत्री ने नींबू के स्टॉक और बिल के सत्यापन के आदेश दिए. जेल के सीनियर अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कि नींबू के बिल फर्जी थे. जेल के कैदियों ने अधिकारियों से कहा कि उन्हें कभी नींबू नहीं दिए गए. इसके अलावा जांच में राशन और सब्जी स्टॉक में भी गड़बड़ी पाई गई. वहीं, बताया जा रहा है कि सब्जी और रोटी को लेकर भी बड़ी गड़बड़ी की गई है. इसकी भी जांच की मांग की गई है.