Other Statesक्राइमबड़ी ख़बर

Salman Khan: लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली गोलीबारी की जिम्मेदारी, बोले- फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही..

Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार और भाईजान के नाम से जाने जाने वाले सलमान खान की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। दरअसल, रविवार सुबह कुछ अज्ञात हमलावरों ने सलमान खान के घर पर फायरिंग की है। फायरिंग के बाद से ही पूरी मुंबई में हड़कंप मच गया। भाईजान के चाहने वाले इस बात से परेशान हैं कि आखिरकार ये हमला किया किसने। तो बता दें कि अब सच्चाई सामने आ गई है।

Salman Khan: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ली जिम्मेदारी

सलमान खान के घर पर की गई फायरिंग की जिम्मेवारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने ही सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करवाई है। वे इसे आखिरी धमकी मान रहे हैं। इसके बाद उनकी तरफ से एक्शन लेने की बात कही गई है।

‘फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही’

सलमान खान को दी गई चेतावनी में लिखा है कि ‘(ओ३म् )(जय श्री राम )(जय श्री जमबेश्वर)(जय गुरदेव दयानंद सरस्वति)(जय भारत) हम अमन चाहते हैं जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है। ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो। यह पहली और आखरी वार्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी और जिस Dawood Ibrahim और छोटा शकील को तुमने भगवान मान रखा है उसके नाम के हमने दो कुत्ते पाले हुए हैंय़ बाकी ज्यादा बोलने की मुझे आदत नहीं। जय श्री राम, जय भारत, सलाम शाहिदा। (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) गोल्डी ब्रार रोहित गोदरा काला जठेड़ीव।’

https://twitter.com/i/status/1779445081189065146

CM ने लिया संज्ञान

जानकारी के मुताबिक मामले को महाराष्ट्र सरकार ने भी संज्ञान में लिया है और सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी है।रिपोर्ट्स की मानें तो खुद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी सलमान खान को कॉल पर बात की है। बता दें कि जिस बाइक से हमलावर आए थे, पुलिस ने उस बाइक को पकड़ लिया है। और अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

https://twitter.com/ANI/status/1779438329609474467

ये भी पढ़ें- बिहार पहुंचे राजनाथ सिंह ने क्यों कहा मैं लालू यादव से कहूंगा ऐसे लोगों को संभालिए…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button