Advertisement

Force Motors ने Urbania को 3 वेरिएंट्स में किया लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

Share
Advertisement

देशभर में दिवाली के बाद से ही भारतीय बाजारों में कार, बाइक से लेकर ट्रवेलर बस की डिमांड भी खूब बढ़ गई है। ऐसे में Tata Motors ने अपनी फोर्स मोटर्स अर्बेनिया को हाल ही में इंदौर में एक डीलर मीट के दौरान इसे मार्केट में उतारा था। हालांकि उस वक्त कंपनी ने इसके दामों को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की थी। लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत की घोषणा कर दी है। वहीं ये बस कई मायनों में औरों से अलग इसलिए अलग भी है क्योंकि इसमें 14 सीटे वाली काफी आरमदायक होने वाली है। वहीं यह कीमत मीडियम व्हीलबेस वेरिएंट (3615mm) की है। जिसमें 13 पैसेंजर के साथ एक ड्राइवर सफर कर सकता है।

Advertisement

क्या है कीमत

अर्बनिया शॉर्ट व्हीलबेस वेरिएंट (3350 मिमी) की कीमत 29.50 लाख रुपये है। जबकि इसमें 10 यात्री + 1 ड्राइवर बैठ सकते हैं। वहीं अर्बनिया लॉन्ग व्हीलबेस वैरिएंट (4400 मिमी) में 17 यात्रियों + 1 ड्राइवर की क्षमता है। जिसकी कीमत 31.25 लाख रुपये है। इसके साथ ही अर्बनिया देश भर के महानगरों और मिनी-महानगरों में उपलब्ध होगा और चुनिंदा फोर्स कमर्शियल व्हीकल डीलरशिप के माध्यम से पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *