Laapataa Ladies Trailer : बीवी की अदला-बदली की रोचक कहानी ‘लापता लेडीज’, रिलीज हुआ Kiran Rao की मूवी का ट्रेलर

Share

Laapataa Ladies Trailer : एक्टिंग की दुनिया से दूर आमिर खान बहुत जल्द फिल्ममेकर के तौर पर वापसी करते हुए नजर आएंगे। लंबे समय से अभिनेता के प्रोडक्शन हाउस में बनी मूवी लापता लेडीज का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच आमिर की मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है।

इस फिल्म की कहानी पत्नी की अदला-बदला के दिलचस्प किस्से पर आधारित है। आइए एक नजर आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के डायरेक्शन में बनी इस मूवी के ट्रेलर पर डालते हैं।

सामने आया लापता लेडीज का ट्रेलर

बुधवार को जियो स्टूडियोज ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर आमिर खान के बैनर तले बनी फिल्म लापता लेडीज का शानदार ट्रेलर रिलीज किया गया है। स्पर्श श्रीवास्तव स्टारर लापता लेडीज में पत्नी की अदला-बदली की कहानी को बखूबी दर्शया गया है।

ट्रेलर देखने से पता चलता है कि दीपक कुमार (स्पर्श श्रीवास्तव) का नाम का एक लड़का शादी करके अपनी पत्नी (नीतांशी गोयल) को घर विदा कर के लाता है कि तभी अचानक ट्रेन में रास्ते से उसकी पत्नी खो जाती है और वह किसी और की दुल्हन को अपने साथ गलती से घर लेकर पहुंचता है। घर पहुंच कर बीवी का घुंघट उठाने पर उसको मालूम पड़ता है कि दीपक की पत्नी बदल गई है और वह परेशान हो जाता है।

वह थाने में जाकर पुलिस इंस्पेक्टर (रवि किशन) के सामने मामले की शिकायत दर्ज कराता है। दीपक की बदली हुई पत्नी (प्रतिभा रंता) कोई शातिर दिमाग महिला है, जो ट्रेलर से पता लगता है। कुल मिलाकार कहा जाए तो लापता लेडीज का 2 मिनट 25 सेकेंड का ये ट्रेलर कॉमेडी और सस्पेंस से भरा हुआ है, जिसे देखने पर आपको मजा आ जाएगा।

कब रिलीज होगी लापता लेडीज

लापता लेडीज का ये ट्रेलर सामने आने के बाद फैंस की एक्साइमेंट इस फिल्म के लिए काफी बढ़ गई है। फैंस इस मूवी की रिलीज का जल्द से जल्द इंतजार कर रहे हैं। गौर करे करें लापता लेडीज की रिलीज डेट की तरफ तो 1 मार्च 2024 को ये मूवी बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

ये भी पढ़े: Ram Mandir: रामलला के दर्शन का बदला समय, VVIPs से की गई कुछ दिन इंतजार करने की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *