Advertisement

कुवैत स्थित एक इमारत में लगी आग, 40 से अधिक भारतीयों की मौत, कई घायल

Kuwait Building Fire

Kuwait Building Fire

Share
Advertisement

Kuwait Building Fire: कुवैत के दक्षिणी मंगफ में बुधवार को एक इमारत में आग लग गई. इस घटना में 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत हो गई. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस घटना पर दुख जताया है. विदेश मंत्रालय की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

Advertisement

बताया गया कि हादसे में तकरीबन 30 भारतीय घायल हुए हैं. वहीं 90 भारतीयों को बचाया गया है. घटना बुधवार की सुबह की बताई जा रही है. कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार घायलों को इलाज के लिए कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं भारतीय दूतावास ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. PM मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है.

हादसे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया… ‘आग लगने की घटना की खबर से गहरा सदमा लगा है. 40 से अधिक मौतें हुई हैं और 50 से अधिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमारे राजदूत शिविर में गए हैं. हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.’

आगे लिखा कि उन लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना, जिन्होंने अपनी जान गंवाई. जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

बताया गया कि बुधवार सुबह 4:30 बजे एक लेबर कैंप के किचन में आग लगी थी. इस घटना के बाद डर के कुछ लोग अपार्टमेंट से बाहर कूद गए जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं कोई जलने से तो कोई धुएं में सांस लेने की वजह से दम तोड़ गया. इस इमारत में तकरीबन 195 मजदूर रहने की बात सामने आ रही है.

फिलहाल अभी आग पर काबू पा लिया गया है. कुवैत के डिप्टी पीएम शेख फहद अल-यूसुफ अल-सबाह ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने इमारत स्वामी की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: मोहन चरण मांझी ने ओडिशा के CM पद की ली शपथ, PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी रहे मौजूद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *