CM फडणवीस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के तंज पर दी प्रतिक्रिया, कहा- ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं

फडणवीस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के तंज पर दी प्रतिक्रिया
Kunal Kamra Controversy : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे पर तंज को लेकर कहा कि कुणाल कामरा को पता होना चाहिए कि चुनाव में जनता ने साफ कर दिया है कि कौन देशद्रोही है और कौन नहीं।
एकनाथ शिंदे पर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के तंज ने महाराष्ट्र में बवाल खड़ा कर दिया है। वहीं शिवसेना के कार्यकर्ता तोड़फोड़ पर उतारू हैं। साथ ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कॉमेडी के अपने उसूल होते हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जिस तरह से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को अपमानित करने की कोशिश की वह गलत है। सीएम ने कहा हम इसकी निंदा करते हैं। ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं।
बदनाम करने की कोशिश की गई
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कुणाल कामरा को पता होना चाहिए विधानसभा चुनाव में जनता ने साफ कर दिया है कि कौन देशद्रोही है और कौन नहीं। आपको कॉमेडी व्यंग्य करने का अधिकार है लेकिन अगर जानबूझकर ऐसे बड़े नेताओं को अपमानित और बदनाम करने की कोशिश की गई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था
बता दें कि कुणाल कामरा ने फिल्म दिल तो पागल है के एक गाने के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल करके एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था। कुणाल कामरा ने कहा था पहले क्या हुआ शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई। फिर शिवसेना, शिवसेना से बाहर आ गई। एनसीपी, एनसीपी से बाहर आ गई। एक वोटर को नौ बटन दे दिए सब कन्फ्यूज हो गए। चालू एक जन ने किया था वो मुंबई में एक बढ़िया जिला है ठाणे वहीं से आते हैं। ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी आंखों में चश्मा हाय….एक झलक दिखलाए कभी गुवाहाटी में छुप जाए। मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए।
यह भी पढ़ें : आज होगा IPL 2025 का दूसरा मुकाबला, SRH और RR होंगे आमने-सामने
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप