Kolkata : आज आरजी कर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स और सीएम ममता बनर्जी के बीच होगी मीटिंग
Kolkata : आज आरजी कर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स और ममता बनर्जी के बीच बैठक होगी। 6 30 बजे बैठक होगी। इससे पहले जूनियर डॉक्टर्स ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा। इस पत्र में कई मुद्दों पर चर्चा की मांग हुई थी। जूनियर डॉक्टरों ने पत्र में लिखा था कि हमारी पांच सूत्री मांग के संबंध में कुछ प्रमुख बिंदु थे, जो अब तक अनसुलझे हैं। एक बार फिर ममता बनर्जी और डॉक्टर्स के बीच मीटिंग होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि कोलकाता कांड के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स आंदोलन कर रहे हैं। कई बार जूनियर डॉक्टरों और ममता बनर्जी के बीच बातचीत फेल हुई है। दरअसल डॉक्टरों की मांग थी कि बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग हो, वहीं लाइव स्ट्रीमिंग के लिए ममता बनर्जी तैयार नहीं थी। इसके साथ ही डॉक्टरों की पांच मांगें हैं।
‘अब तक अनसुलझे …’
जूनियर डॉक्टरों ने पत्र में लिखा कि सीएम के साथ हमारी पिछली बैठक को लेकर हम दोहराना चाहेंगे कि हमारी पांच सूत्री मांग के संबंध में कुछ प्रमुख बिंदु थे, जो अब तक अनसुलझे हैं। खास तौर पर हमारे चौथे और पांचवें बिंदु स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के विकास, सुरक्षा, संरक्षा और डॉक्टर्स को संभावित खतरे से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जरूरत है।
पांच सूत्री की बात करें तो बैठक की वीडियोग्राफी हो WBJDF के प्रतिनिधियों को दिया जाए। बैठक में पारदर्शिता हो, बैठक अधिकारिक जगह न आयोजित हो।
ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy अनपैक्ड इवेंट: Z-फोल्ड 6 और Z-फ्लिप 6 के साथ नए युग की शुरुआत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप