कोलकाता रेप-मर्डर केस : कैमरे के सामने आरोपी संजय बोला… मैं निर्दोष, मुझे फंसाया गया
Kolkata Rape Murder Case : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर की घटना कई दिनों तक सुर्खियों में रही. इस केस में जांच के बाद संजय रॉय को आरोपी बनाया गया. उस पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. अब उसने कोर्ट में पहली बार कैमरे के सामने अपना बयान दिया है. उसने कहा कि वो निर्दोष है. उसे फंसाया जा रहा है.
ममता सरकार और कोलकाता पुलिस पर लगाए आरोप
आरोपी ने कहा कि मैंने बलात्कार या हत्या नहीं की. उसने सरकार और कोलकाता पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने मुझे फंसाया. चुप रहने की धमकी दी गई. मेरे विभाग(कोलकाता पुलिस) ने धमकाया. बता दें कि 11 नवंबर से कोर्ट अब रोज इस मामले की सुनवाई करेगा.
सीबीआई ने चार्जशीट में संजय को बनाया है आरोपी
सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में संजय रॉय को आरोपी बनाया है. वहीं कोलकाता पुलिस ने भी उसे ही आरोपी बताया था. वो सिविक वॉलंटियर था. वहीं इस केस को गैंगरेप नहीं रेप बताया गया. पीड़िता से लिया गया सीमन संजय के सैंपल से मैच हुआ है.
कई सबूत संजय के खिलाफ
इसके अलावा सीबीआई का दावा है कि सीएफएसएल रिपोर्ट में भी सीमन की पुष्टि हुई है. कई अन्य सबूत भी संजय के खिलाफ हैं. इससे साबित होता है कि वारदात को उसी ने अंजाम दिया है. बता दें कि कोलकाता पुलिस ने 24 घंटे में ही संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया था. क्राइम सीन से मिले छोटे बाल संजय रॉय के बताए गए. इस मामले में तकरीबन 100 गवाहों, 12 पॉलीग्राफ टेस्ट, सीसीटीवी कैमरों, फॉरेंसिक रिपोर्ट, मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन, ईयरफोन और आरोपी के बयान के बाद चार्जशीट फाइल की गई.
घटना के वक्त सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ संजय
आरोप है कि संजय ने ही उसका कत्ल किया था. इसके पीछे और किसी की साजिश नहीं थी. अस्पताल में सेमिनार रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी संजय रॉय की तस्वीरें मिली थीं. इनमें 9 अगस्त को सुबह चार बजे संजय सेमिनार हॉल के अंदर गया और आधे घंटे बाद बाहर निकला. इस बीच फुटेज के आधार पर वहां और कोई आया न गया. वहीं पर संजय के मोबाइल का ईयरफोन भी मिला.
खून के सैंपल का डीएनए भी मैच
वहीं ट्रेनी डॉक्टर के नाखून में मिले खून के सैंपल भी संजय के डीएनए से मैच कर गए. आरोप है कि उसने उस वक्त काफी शराब पी थी. उसे सेमिनार हॉल में जाने से पहले नहीं पता था कि वहां ट्रेनी डॉक्टर सो रही है. जब उसने ट्रेनी डॉक्टर को वहां देखा तो उससे जबरदस्ती की. उसका गला और मुंह दबाया.
खरोंच के बारे में सही जवाब न दे सका है संजय
चार्टशीट के मुताबिक रेप के वक्त ट्रेनी डॉक्टर बेहोश हो गई थी. खुद को बचाने के लिए ही ट्रेनी डॉक्टर ने संजय पर हमला किया. इसी दौरान उसने नाखून से संजय पर वार किया जिससे संजय का खून ट्रेनी डॉक्टर के नाखून में रह गया. वहीं संजय को खरोंच भी आई थीं. इस बारे में संजय कोई जवाब नहीं दे सका था. कोर्ट में आरोप तय करने की प्रकिया शुरू हो गई है. पीड़िता के जिस्म पर 16 बाहरी और 9 अंदरुनी चोट थीं.
यह भी पढ़ें : Phone Call: बार-बार आने वाले फेक कॉल से हैं परेशान, तो करें ये सेटिंग ऑन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप