Kolkata : एक बार फिर सीएम ममता बनर्जी ने जूनियर डॉक्टरों की बुलाई बैठक
Kolkata : सीएम ममता बनर्जी ने जूनियर डॉक्टरों की मीटिंग बुलाई। इसके साथ ही बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होगी। ये शर्त भी रखी है। वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग हो पाएगी। जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधियों को कालीघाट स्थित घर में बुलाया है। ईमेल के जरिए जूनियर डॉक्टरों को बातचीत का प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने शाम 5 बजे बैठक के लिए बुलाया है।
जानकारी के लिए बता दें कि जूनियर डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं। ममता बनर्जी प्रदर्शन खत्म करने के लिए बैठक बुला चुकी हैं। हालांकि जुनियर डॉक्टर्स ने प्रदर्शन खत्म नहीं किया। इसी को लेकर ममता बनर्जी ने दोबारा बैठक बुलाई है। पहली बैठक की बात करें तो ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर बात अटक गई। सीएम का साफ कहना था कि बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होगी, लेकिन जूनियर डॉक्टर्स अड़े हुए थे।
ममता बनर्जी ने खुद दिया था न्योता
शनिवार की बात करें तो नबान्ना में बातचीत फेल हो गई थी। ममता बनर्जी डॉक्टरों के प्रदर्शन वाली जगह पहुंची। उन्होंने डॉक्टरों को बातचीत का न्योता दिया। सीएम ने 7 मिनट तक डॉक्टरों से बात की। बता दें कि कोलकाता कांड के बाद से जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी हड़ताल खत्म करने के लिए कहा था। जूनियर्स डॉक्टरों की कुछ मांगे हैं।
ये भी पढ़ें : J&K : कठुआ इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की मिली थी जानकारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप