कोलकाता मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, CBI और बंगाल सरकार पेश करेगी रिपोर्ट

कोलकाता मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, CBI और बंगाल सरकार पेश करेगी रिपोर्ट

Share

Kolkata case: कोलकाता के आरजी कार अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत मामले की सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में लिया है. इससे पहले हुई सुनवाई में कोर्ट ने सीबीआई से जांच की रिपोर्ट मांगी थी. इसके अलावा पश्चिम बंगाल पुलिस से अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की जांच की भी रिपोर्ट मांगी गई है. बता दें सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

वहीं इससे पहले हुई सुनवाई में कोर्ट ने मामले को संभालने और 14 अगस्त को विरोध मार्च के दौरान अस्पताल में हुई तोड़फोड़ से निपटने में हुई कमियों को लेकर राज्य सरकार और पुलिस पर कई सवाल उठाए थे. साथ ही कोर्ट ने सीआइएसएफ को आरजी कार मेडिकल कॉलेज अस्पताल और हॉस्टल को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया था. इसके अलावा कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स का भी गठन किया.

Kolkata case: डॉक्टर का नाम हटाने का दिया निर्देश

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिन मंगलवार को सुनवाई के दौरान पीड़ित ट्रेनी डॉक्टर का नाम, फोटो और वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने को कहा था. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि यौन उत्पीड़न की पीड़िता की पहचान का खुलासा करना निपुण सक्सेना मामले में पारित उसके आदेश का उल्लंघन है.

ये भी पढ़ें- Ara News: आरा में दर्दनाक सड़क हादसा, हाईवे पर रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार कार, 5 की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *