सात दिन में धुआं-धुआं हो गया कोच्चि, क्यों हुआ ऐसा?

2 मार्च 2023 को केरल के बंदरगाह शहर कोच्चि के ब्रह्मापुरम इलाके के कचरा प्लांट में आग लगी। तब से आग बुझ नहीं रही है। जलते हुए कचरे से निकल रहा धुआं जहरीला है। इसने पूरे शहर को अपनी गिरफ्त में कर लिया है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। धुएं की वजह से आंखों में जलन हो रही है। केरल हाईकोर्ट के जस्टिस एसवी भट्टी और बसंत बालाजी ने सरकार और प्रशासन को फटकार लगाई है और कहा- शहर गैस चेंबर बना हुआ है। कोच्चि के लोग इस चेंबर में फंसे हुए हैं। जल्द से जल्द इस आग को बुझाने का निर्देश दिया।
यह हालात तब हैं, जब इस शहर में कोई इंडस्ट्री नहीं है। हैदराबाद और सिकंदराबाद जैसे औद्योगिक शहरों में ऐसे हालात नहीं होते, तो फिर यहां ऐसा क्यों है। कोर्ट ने कोच्चि कॉर्पोरेशन के सचिव और केरल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन को भी इस स्थिति पर नियंत्रण पाने का आदेश दिया है. साथ ही सवाल पूछा है कि क्या ये आग मानवीय गलती है। क्या कचरा प्लांट की लगातार जांच होती आई हैं।
अवैध कचरा डंप करने को लेकर क्या कदम उठाए जा रहे हैं। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा जमा किए गए कागजों से लगता है कि सच्चाई हकीकत से बहुत दूर है। कोच्चि में 6 जून से पहले कचरे का मैनेजमेंट सही होना चाहिए।