Kisan Andolan : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी , कहा – ‘आमरण अनशन का 17वां दिन…’

Share

Kisan Andolan : शंभू बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं। अनशन का 17 वां दिन है। उन्होंने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। उन्होंने लिखा कि 26 नवम्बर से आमरण अनशन शुरू किया है। मेरे आमरण अनशन का आज 17वां दिन है।

उन्होंने लिखा कि एमएसपी गारंटी कानून समेत 13 मांगों को पूरा कराने के लिए 13 फरवरी से संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में किसान आंदोलन चल रहा है।

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने लिखा कि जब दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ‘भारत’ की सरकार टस से मस नहीं हुई, तो दोनों मोर्चों के फैसले के अनुसार मैंने 26 नवम्बर से आमरण अनशन शुरू किया है। मेरे आमरण अनशन का आज 17वां दिन है, मुझे उम्मीद है कि आप के सलाहकारों ने मेरे स्वास्थ्य व आंदोलन की स्थिति के बारे में आपको अवगत करा ही दिया होगा।

14 तारीख को दिल्ली कूच

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि 14 दिसंबर को जसविंदर सिंह लोंगोवाल और मलकियत सिंह गुलामीवाला के नेतृत्व में 101 किसान दिल्ली जाएंगे। हम पर डिजिटल आपातकाल लगाया जा रहा है, जब हमारी बात आप तक पहुंचना बंद हो जाती है, तो इसका मतलब है कि सरकार हम पर हमला करने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें : Punjab : पंजाब में जल जीवन मिशन योजना का विस्तार बेहद जरूरी : हरदीप सिंह मुंडियां

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *